9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : झंडोत्तोलन व मशाल दौड़ के साथ सीबीएसइ राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज

सीबीएसइ राष्ट्रीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बड़े ही धूमधाम से हुआ

सासाराम ऑफिस. सीबीएसइ राष्ट्रीय बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को बड़े ही धूमधाम से हुआ. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के खेल परिसर में इस प्रतियोगिता की मेजबानी नारायण वर्ल्ड स्कूल कर रहा है. खास बात यह है कि रोहतास जिले की धरती पर पहली बार सीबीएसइ कबड्डी का यह राष्ट्रीय मुकाबला हो रहा है. उद्घाटन समारोह का आगाज मशाल दौड़ और झंडोत्तोलन के साथ हुआ, जिससे पूरा परिसर खेल भावना से सराबोर हो उठा. कार्यक्रम में सीबीएसइ पर्यवेक्षक पूनम यादव, तकनीकी प्रतिनिधि काजल राजपूत और नारायण वर्ल्ड स्कूल की निदेशक डॉ मोनिका सिंह ने संयुक्त रूप से सीबीएसइ का झंडा फहराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. वहीं, कुलपति डॉ महेंद्र कुमार सिंह, सचिव गोविंद नारायण सिंह, प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह, तकनीकी प्रभारी अजय कुमार शर्मा और चंद्रशेखर सिंह भी मौजूद रहे. अतिथियों ने खिलाड़ियों के हौसले की सराहना की और कहा कि कबड्डी की लोकप्रियता का यह राष्ट्रीय मंच बिहार के लिए ऐतिहासिक पल है. पहले दिन का रोमांच : प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग में कई मुकाबले खेले गये. अंडर-14 वर्ग के पहले मैच में कृष्णा पब्लिक स्कूल मेरठ और डॉ सायरस पूनावाला इंग्लिश मीडियम स्कूल पुणे आमने-सामने हुए. इसमें पुणे ने 41 बनाम 27 अंकों से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में आरके इंटरनेशनल स्कूल दिनारा ने 61 अंक हासिल कर श्री दादाजी मंदिर ट्रस्ट को 18 अंक पर रोक दिया. तीसरे मुकाबले में मैक्रो विजन एकेडमी बुरहानपुर और जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल बुरारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बुरहानपुर ने 67 अंक जुटाये, जबकि बुरारी ने 62 अंक अर्जित किये. चौथे मैच में स्वामी केशवानंद कॉन्वेंट स्कूल ने जय माता पब्लिक स्कूल को 53-22 से हराया. पांचवें मैच में श्री प्रकाश विद्या निकेतन ने माउंट सीना पब्लिक स्कूल पलकी को पराजित किया. इसके बाद छठे मैच में देहरादून पब्लिक स्कूल वाराणसी ने 69-51 से संत धाम विद्या मंदिर कामरेज को हराया. दिन का अंतिम मुकाबला न्यू काशी पब्लिक स्कूल हिसार और कुमार इंटरनेशनल स्कूल मधुराई के बीच हुआ, जिसमें हिसार की टीम ने 42-13 से बाजी मारी. अंडर-17 व 19 में रहा दमदार प्रदर्शन अंडर-17 वर्ग के पहले मैच में सत्य धाम विद्या मंदिर गुजरात ने 44 अंक हासिल किये, लेकिन श्री गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल ने बेहतर तालमेल दिखाते हुए 57 अंकों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके बाद इस वर्ग में पांच टीमों ने अपने-अपने मैच खेले और शानदार खेल का प्रदर्शन किया. अंडर-19 वर्ग में सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ और फाउंडेशन स्कूल बिहटा (पटना) के बीच मुकाबला खेला गया. मेरठ ने 52 अंक जुटाकर पटना को 28 अंकों पर रोक दिया. वहीं, मेजबान नारायण वर्ल्ड स्कूल जमुहार रोहतास ने भी शानदार प्रदर्शन किया. इसने संजय घोड़ावत इंटरनेशनल स्कूल कोल्हापुर महाराष्ट्र को 55-16 से मात दी. इसके अलावा इस आयु वर्ग में तीन और रोमांचक मैच खेले गये. 29 टीमों में दिखा जोश मैच फिक्सचर के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 29 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें अंडर-14 वर्ग की 9, अंडर-17 वर्ग की 10 और अंडर-19 वर्ग की 10 टीमें शामिल हैं. पहले दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. आयोजन स्थल पर उत्साह का माहौल था. खेल प्रेमियों ने कहा कि इस आयोजन से न केवल बिहार के खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा, बल्कि कबड्डी जैसे देसी खेल की लोकप्रियता भी नयी ऊंचाई पर पहुंचेगी. पहले दिन मुकाबले देर शाम तक चले और खबर लिखे जाने तक खेल जारी था. खिलाड़ियों का जोश और दर्शकों का उत्साह इस बात का संकेत दे रहा था कि अगले कुछ दिनों तक कबड्डी का रोमांच पूरे क्षेत्र में छाया रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel