फोटो-7- ज्ञान भवन में आयोजित कार्यशाला सह समीक्षा बैठक में मौजूद नगर आयुक्त व इओ. सासाराम नगर. नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से पटना के ज्ञान भवन में एक दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस बैठक में सासाराम नगर निगम के नगर आयुक्त ने भी हिस्सा लिया. नगर आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि इस बैठक में नगर निकायों में चल रही योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गयी. साथ ही नयी चीज के रूप में नालियों का निर्माण बड़े ही सावधानी से करने की जानकारी दी गयी, ताकि अक्सर देखा गया है कि नालियां ऊपर-नीचे बन जाती हैं, जिससे पानी की निकासी में समस्या होने लगती है. इसके अलावा अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी और उनमें तेजी लाने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है