फोटो -30 – फीता काटकर उद्घाटन करते मंत्री. प्रतिनिधि, दिनारा. मेदनीपुर गांव में सोमवार को पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने किया. मौके पर अतिथियों को प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया. भूमिदाता रामजी सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए. कहा कि अब शहर वाला सभी काम अपने गांव के पंचायत सरकार भवन में हो सकेगा, इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. पंचायत सरकार बनने से यह मिनी सचिवालय बन गया. इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है. मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार देश सभी गरीब के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही, ताकि सभी पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को लाभ मिले. अंत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बीडीओ और बीपीआरओ को निर्देशित किया गया है कि पंचायत सरकार भवन नियमित रूप से चले, ताकि गांव के सभी लोगों का कर्ज आसान हो सके. मौक़े पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, मुखिया मुरलीधर दुबे, शिवजी साह, मुखिया प्रतिनिधि दिनारा अमित राय, बुधन साह, भाजपा नेता विंध्याचल केसरी, संतोष शर्मा, ज्वाला सिंह शिक्षक समेत कई नेता व जन प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है