16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचस में तेंदुए के हमले से छह लोग घायल

रिहायशी इलाके में पहुंचा तेंदुआ, मचा हड़कंप, चार घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी रेस्क्यू टीमयुवक के प्रयास से वन विभाग ने तेंदुए का रेस्क्यू किया

कोचस. नगर पंचायत के रिहायशी इलाके में बुधवार की दोपहर तेंदुए के घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया. इस दौरान इसकी चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि तेंदुए को उत्तर दिशा से सासाराम-चौसा पथ के किनारे आते हुए देखा गया, जो झाड़-झंकारों में छिपते-छिपाते हुए वार्ड तीन स्थित नाले के पास पहुंचा. वहीं, आसपास के खेतों में धनकटनी कर रहे किसान इसे देख कर शोर गुल करने लगे. इससे वह आक्रोशित होकर बधार में इधर-उधर भागने लगा. इसके बाद अंत में वह एक मकान में जा घुसा. इसी दौरान तेंदुआ ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घायलों में राजा पासवान, डॉ देवा, मनीष ओझा समेत आधा दर्जन लोग शामिल हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. इधर, तेंदुआ इस्लाम नगर स्थित डॉ एकराम के मकान के बगल में एक नवनिर्मित मकान में छुपा रहा. हजारों के संख्या में जुटी भीड़ मकान को घेरे हुए रहा. नगर पंचायत अध्यक्ष शबनम परवीन के प्रतिनिधि भोला शाहबादी ने वन विभाग समेत प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी. मौके पर अंचलाधिकारी विनीत ब्यास, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर इसकी सूचना वन विभाग के रेस्क्यू टीम को दी. करीब चार घंटे बाद मौके पर डीएफओ स्टेलिन कुमार के नेतृत्व में पहुंची रेस्क्यू ऑपरेशन टीम ने तेंदुआ को पकड़ने का काफी प्रयास किया. लेकिन, प्रयास असफल रहा. लेकिन, मौके पर मौजूद रेस्क्यू टीम की असफलता को देखते हुए नगर पंचायत के वार्ड 11 निवासी संतोष कुमार साह ने अपनी जान पर खेलकर तेंदुआ से जा भिड़ा और अंततः तेंदुए को दबोचने में वह कामयाब हो गया. हालांकि, तेंदुए के प्रहार से वह बुरी तरह घायल हो गया. युवक के साहसिक कारनामे को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel