टाउन विद्युत प्रशाखा में नया विद्युत पावर सब स्टेशन पांच करोड़ रुपये की लागत से बनेगा
इसके बनने से बीएमपी पीएसएस का लोड हो जायेगा आधालगभग 16500 उपभोक्ता को मिलेगी नया पीएसएस से बिजलीप्रतिनिधि, डेहरी नगरशहर के नहर किनारे बीएसएनएल कार्यालय के समीप लगभग पांच करोड़ की लागत से नया विद्युत पावर सब स्टेशन बनेगा. नये पावर सब स्टेशन (पीएसएस) निर्माण को लेकर बिजली विभाग से हरी झंडी मिल गयी है, लेकिन जिस जगह पर नया पीएसएस का निर्माण कराना है, वहां भूमि के अलाॅटमेंट को लेकर अभी पेच फंसा हुआ. भूमि अलाॅटमेंट को लेकर बिजली अधिकारियों ने सीओ व संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है. जमीन आवंटन होते ही निर्माण का कार्य शुरू हो जायेगा. निर्माण को लेकर कोलकाता की एनबीएल कंपनी को जिम्मा मिला है. टाउन विद्युत सेंक्शन नया पीएसएस के बनने से बीएमपी पीएसएस पर लोड कम हो जायेगा. नये पीएसएस के बनने से टाउन विद्युत प्रशाखा क्षेत्र के लगभग 16500 उपभोक्ताओं को बीएमपी पीएसएस की जगह नये पीएसएस से बिजली आपूर्ति की जायेगी. इस संबंध में विद्युत डिविजन डेहरी के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने कहा कि जमीन आवंटन को लेकर सीओ को पत्र लिखा गया है. जमीन का आवंटन होते ही कार्य शुरू किया जायेगा.
16 मेगावाट क्षमता का रहेगा नया पीएसएस
अधिकारियों की मानें, तो टाउन विद्युत प्रशाखा क्षेत्र में प्रस्तावित नये पावर सब स्टेशन की क्षमता लगभग 16 मेगावाट की रहेगी. इससे टाउन विद्युत प्रशाखा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के पांच फीडर रहेंगे. इनमें दो 10-10 मेगावाट के पावर ट्रांसफाॅर्मर रहेंगे.
बीएमपी पीएसएस का लोड हो जायेगा आधा
तारबंगला स्थित बीएमपी पावर सब स्टेशन से बीएमपी विद्युत प्रशाखा के अलावा टाउन विद्युत प्रशाखा में बिजली आपूर्ति की जाती है. पीक आवर में दोनों प्रशाखाओं का मिलकर लोड 25 मेगावाट से ऊपर हो जाता है. नया पावर सब स्टेशन टाउन विद्युत प्रशाखा में बनने से बीएमपी विद्युत पावर सब स्टेशन का लोड आधा हो जायेगा. साथ ही उपभोक्ता को निर्बाध बिजली मिलने में काफी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है