डेहरी नगर.
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बुधवार को अध्यक्ष अशोक सोनी की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई है. जिसमें उपस्थित सदस्यों ने लोगों से जुड़ी समस्याओं को रखा. जिसका अधिकारियों ने निदान का आश्वासन दिया. साथ विभिन्न विभागों से आये अधिकारियों ने चल रही योजनाओं की जानकारी दी. बैठक में सदस्यों ने मनरेगा काम शुरू होने से पहले योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाने की शिकायत की. वहीं मध्य विद्यालय सखरा के जर्जर् भवन होने व प्राथमिक विद्यालय ओझवलिया में विद्यालय तक आने वाले रास्ते में जलजमाव का मुद्दा उठा गया. साथ ही गांव में ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव की मांग की गयी. बैठक में बीडीओ अजीत कुमार, आरओ तौकिर अहमद, पीएचसी प्रभारी डॉ सुधीर कुमार, सीडीपीओ ममता कुमारी, एमओ खुशबू कुमारी, मनरेगा के पीओ आनंद कुमार, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, सदस्य कन्हैया राम, मुमताज अंसारी, उपेंद्र गुप्ता, निरंजन कुमार, प्रिंस कुमार, विष्णु प्रसाद, गुड़िया कुमारी व सुनीता कुमारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

