फोटो -12- बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्यों के साथ बैठक करते पदाधिकारी राजपुर. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के संकल्प प्रावधान अंतर्गत प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के सभागार में शुक्रवार को बीडीओ रविराज की अध्यक्षता में बीस सूत्री पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. बीडीओ ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्यों ने क्षेत्र अंतर्गत गरीबी को समाप्त करने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर रोजगार को सृजित करने, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कम से कम आधा दर्जन चिकित्सकों की तैनाती, आवश्यक जांच उपकरण की सुविधा को विकसित करने, गरीबों को आवास एवं छात्रों के लिए गुणवत्तापूर्ण रोजगार परक शिक्षा की सुविधा व्यवस्थित करने, किसानों के जरूरत के अनुरूप कृषि उपकरण मुहैया कराने, पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष रामजीत राय उर्फ पप्पू राय एवं उपाध्यक्ष नवनीत कुमार राय ने बेहतर तरीके से विकास के मुद्दे को उठाया. सभी आवश्यक मुद्दों को संचिका में अंकित करते हुए उद्देश्य की पूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई के वास्ते अग्रसारित कर दिया गया. मौके पर क्रियान्वयन समिति सदस्य कुंदन कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, नवलेंदु पांडेय, उदय शर्मा, रमेश कुमार, संदीप गिरि, बीसीओ जनार्दन कुमार, बिजली विभाग जेइ मृत्युंजय कुमार, पीओ आनंद कुमार, एलइओ रंजन कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, बीपीआरओ सवेता कुमारी, सीडीपी सुषमा भलेरिया टोप्प, पशु चिकित्सक पदाधिकारी विष्णु शंकर सिंह, बीएओ अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है