अकबरपुर. रोहतास नगर पंचायत में पिछले 48 घंटे से हुई मूसलाधार बारिश से दर्जनों घर से लेकर सड़कों तक जलमग्न हो गया है. मूसलाधार बारिश से पहाड़ के सभी रास्ते से झरना गिरने से रहमताबाद टोला से लेकर नगर पंचायत के कई गांवों को पार करता हुआ पानी सोन की ओर समा रहा है. लेकिन इस बीच कई घरों में बहता पानी घुसने से मिट्टी के घर को नुकसान पहुंच रहा है और लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर भागने पर मजबूर हो गये हैं. नगर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी ने डीएम से राहत पहुंचाने की गुहार लगायी है और एनडीआरएफ की टीम भेज कर पानी निकालने के लिए आग्रह किया है. इस बीच जलालाबाद में गुड्डू चौरसिया, ललन चंद्रवशी, अशोक चौरसिया के साथ-साथ अन्य घरों में मध्य रात्रि को पानी घुस जाने से घर छोड़कर भागना पड़ा. वहीं, रहमाना बाद में ललन राम का घर गिर गया, जिससे सभी घर में रखी सामग्री बर्बाद हो गयी. वहीं, अकबरपुर के वार्ड नंबर 2 में पुश्तैनी मकान मिस्बाह खान का भी गिर गया, जिससे आवागमन बाधित हुआ. नगर पंचायत द्वारा मिट्टी साफ कर आवागमन चालू कराया गया. अधिक बारिश होने से लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आये और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, कल से लेकर अब तक लगभग आधा दर्जन लोगों का घर गिर चुका है. घर गिरने वालों में असगर हवारी, अखिलेश कुमार, अशोक शर्मा, ललन राम ,पत्रकार मिस्बाह अहमद खान, मिसबाहुद्दीन खान के साथ-साथ अन्य लोगों का मिट्टी के कच्चे मकान गिरकर बर्बाद हो गये. सरकार अगर इस पानी को स्टोरेज करे, तो क्षेत्र में कई तरह के रोजगार उत्पन्न हो सकते थे और किसानों को भी खेती में आसानी होती. गर्मियों के दिन में भाग रहे लेयर से भी लोगों को छुटकारा मिलता और पानी की जो हाहाकार मचता है उस से राहत मिलती. सरकार तारडीह में पानी को रोक कर एक डैम बनाने की योजना लायी थी, जिससे बिजली पैदा करने के साथ साथ नहरों में पानी भेजता, मगर इस योजना का भी कोई अता पता अब नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

