करगहर.
पुलिस ने रविवार को कुम्हिला गांव के बधार से झाड़ियों के बीच पेड़ से लटकता एक युवती का शव बरामद किया. शव की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के देल्हुआ गांव निवासी सोनेलाल सिंह की 20 वर्षीया बेटी प्रिया कुमारी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में सदर डीएसपी टू कुमार वैभव ने बताया कि पुलिस को रविवार को सूचना मिली की कुम्हिला गांव के बधार में अकोढ़ी गांव की तरफ जाने वाली सड़क के बगल से गुजर रही सहदेइया नदी के पास झाड़ियों के बीच रस्सी के सहारे एक शव को लटकते देखा गया है. इसके बाद करगहर थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुची. पेड़ से लटकता एक युवती का शव बरामद किया. घटनास्थल पर बिखरे युवती के सर्टिफिकेट से युवती की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के देल्हुआ गांव निवासी सोनेलाल सिंह की 20 वर्षीया बेटी प्रिया कुमारी के तौर पर की गयी. इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी. सूचना पर पहुंची युवती की मां ने घटनास्थल पर मौजूद प्रिया के चप्पल, दुपट्टा को देखकर बताया कि यह मेरी बेटी का ही शव है. क्योंकि, पेड़ से लटकता प्रिया का शव पूरी तरह गल चुका था. शव को देखने से प्रतित हो रहा है कि 10 दिन पूर्व ही किसी ने प्रिया की हत्या कर उसके गले में फंदा लगाकर शव को पेड़ से लटका दिया होगा. 27 सितंबर को युवक के साथ गायब थी युवतीमृत युवती की मां ने कहा कि प्रिया गत 27 सितंबर को देल्हुआ गांव के एक युवक के साथ गायब थी. लेकिन, मृतका के परिजनों ने प्रिया की लापाता होने की शिकायत पुलिस में 10 अक्त्तूबर को दर्ज करायी थी. इसमें देल्हुआ गांव निवासी केशनाथ चौधरी के बेटा विकास कुमार के विरुद्ध अपनी बेटी के अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने साक्ष्य इक्कठा किया है. जहां से प्रिया के सिर का बाल, उसका मोबाइल, चप्पल और दुपट्टा बरामद बरामद किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. पुलिस प्रिया की हत्या में शामिल लोगों की पहचान के लिए सभी बिंदुओ पर कार्य कर रही. इस संबंध में प्रिया के परिजनों से विस्तृत जानकारी इक्काठा करने के अलावा देल्हुआ गांव निवासी विकास कुमार नामक युवक की भी तलाश कर रही है, जो प्रिया को गांव से लेकर फरार था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

