फोटो-11- बिचड़ा उखाड़ते मजदूर. ए- रोपनी करतीं महिलाएं. प्रतिनिधि, कोचस. प्रखंड के चितावं गांव के इकलौते किसान ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसानों को पछाड़ते हुए सोमवार से जिले में सबसे पहली धान रोपनी का कार्य शुरू किया. इसके साथ ही वह जिले के होनहार और अव्वल किसानों की श्रेणी में अपना नाम दर्ज किया,जो प्रखंड के विभिन्न किसानों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. किसान रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह आद्रा नक्षत्र में सोमवार से चितावं मौजा स्थित करीब तीन एकड़ में हाइब्रिड सोनाचूर धान का रोपनी कार्य शुरू कराया. उन्होंने बताया कि फिलहाल 16 एकड़ भूमि धान रोपनी के लिए तैयार किया गया है. इसमें रोपनी का कार्य अगले दो-तीन दिनों में पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि धान रोपाई के शुरुआती दिनों में नहरों का पानी खेतों तक नहीं पहुंच पाता है. इसलिए सबमर्सिबल पंप के सहारे कड़ी मेहनत के बदौलत इस खेतों को तैयार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है