11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : कबड्डी का महादंगल पहुंचा अंतिम पड़ाव पर, आज होगा फाइनल मैच

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार परिसर में चल रहे सीबीएसइ बालक वर्ग राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को रोमांच अपने चरम पर रहा.

सासाराम ऑफिस. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार परिसर में चल रहे सीबीएसइ बालक वर्ग राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के चौथे दिन मंगलवार को रोमांच अपने चरम पर रहा. 15 सितंबर के लंच घोषणा से लेकर 16 सितंबर के लंच घोषणा तक खेले गये मुकाबले दर्शकों को जैसे सांस थामने पर मजबूर कर रहे थे. मैदान पर हर पलक खिलाड़ियों की फुर्ती, ताकत और रणनीति का नया अंदाज दिखा, तो दर्शक दीर्घा में बैठी भीड़ तालियों और नारों से गूंजती रही. आयु वर्ग–14 : गुजरात और राजस्थान का रहा दबदबा सबसे पहले आयु वर्ग 14 के मुकाबलों में 22 टीमों ने 11 मैचों के जरिए क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मैदान पर गुजरात, राजस्थान, मदुरै और मेरठ की टीमें जैसे एक अलग ही लय में खेल रही थीं. विपक्षी टीमों को उन्होंने दोगुने अंतर से हराकर अपने दमखम का लोहा मनवाया. स्कोर बोर्ड की ओर नजर डालें तो सतधाम विद्या मंदिर ने 67 अंकों के साथ, स्वामी केशवानंद ने 68 अंकों के साथ, केएमआर इंटरनेशनल स्कूल ने 56 और कृष्णा पब्लिक स्कूल ने 56 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर जगह बनायी. हर रेड और हर टैकल पर उठती तालियों की गड़गड़ाहट बच्चों के जज्बे को और धार दे रही थी. आयु वर्ग–17: दोगुने अंतर से हराकर बिखेरा जलवा जमुहार मैदान पर जब आयु वर्ग 17 के 16 मैच शुरू हुए, तो 32 टीमों के खिलाड़ी जैसे मैदान पर अपना सब कुछ झोंक देने को तैयार थे. हर दांव, हर चाल में जीत की प्यास साफ झलक रही थी. दर्शक दीर्घा से उठती आवाजें खिलाड़ियों को और आक्रामक बना रही थीं. इस श्रेणी में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली की राष्ट्रीय टीमों ने विपक्षियों को दोगुने अंतर से हराकर अपना जलवा बिखेरा. स्कोर टेबल पर राष्ट्रोत्थान विद्या केंद्र 63 अंकों के साथ सबसे ऊपर रहा. वहीं, वेरिटास सैनिक स्कूल 60 अंक, आचार्यकुलम पतंजलि विद्यालय 48 अंक, सीबा इंटरनेशनल स्कूल 54 अंक, सतधाम विद्या मंदिर 55 अंक, माउंट लिट्रा जी स्कूल 57 अंक और सृष्टि इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्कूल 54 अंक हासिल कर शीर्ष पर काबिज रहे. आयु वर्ग–19: कांटे की टक्कर और दिल्ली की शानदार जीत सबसे ज्यादा रोमांच 19 वर्ष आयु वर्ग के 15 मैचों में देखने को मिला. कुल 30 टीमों ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए पसीना बहाया. इस श्रेणी में दिल्ली की जोसेफ मैरी पब्लिक स्कूल और डीपीएस बेंगलुरु का मुकाबला दर्शकों की धड़कनें बढ़ा गया. मैच का स्कोर आखिरी मिनट तक झूलता रहा, लेकिन अंत में दिल्ली ने 29-27 से जीत दर्ज कर अपने प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. आंध्रप्रदेश के श्रीप्रकाश विद्या निकेतन ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से 50 अंक हासिल किये और क्वार्टर फाइनल के लिए बढ़त बनाए रखी. हर टैकल, हर छीना झपटी में खिलाड़ियों का जज्बा देखने लायक था. बिहार की टीमों ने दर्शकों को बांधे रखा स्थानीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया. बिहटा की फाउंडेशन अकादमी और जमुहार के नारायण वर्ल्ड स्कूल के जमुहार जायंट्स जब मैदान पर उतरे, तो दर्शक दीर्घा से जोरदार समर्थन मिला. बिहार के खिलाड़ियों ने बेहतरीन छाप छोड़ी और दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखा. अब होगा क्वार्टर, सेमी व फाइनल मैच मैदान के चारों ओर से आती तालियां, डफली की थाप और खिलाड़ियों के संघर्ष से बना माहौल किसी महादंगल से कम नहीं था. हर जीतने वाला जश्न मनाता दिखा तो हारने वाले अगले मुकाबले की तैयारी में जुटते नजर आये. जमुहार परिसर के इस राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता ने साबित कर दिया कि खेल केवल जीत-हार नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और जुनून का भी नाम है. खेल संयोजक से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम से लेकर बुधवार तक क्वार्टर, सेमी व फाइनल होगा, यह जंग अब और भी रोमांचक होने वाली है, जिसका इंतजार खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी बेसब्री से कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel