14 दिसंबर को नयी कमेटी का हुआ था चुनाव
सासाराम ग्रामीण.
शहर के कुशवाहा सभा भवन की नयी कमेटी के चुनाव के दो ट्रस्टियों ने गलत ठहराया है. कुशवाहा सभा भवन के ट्रस्टी पूर्णमासी सिंह और ललित कुमार सिंह ने प्रेसबयान जारी कर कहा है कि एक मात्र ट्रस्टी सत्यनारायण स्वामी ने 28 सितंबर 2025 को कुशवाहा सभा भवन समय 11 बजे दिन में बैठक बुलायी है. इस बैठक में 15 ट्रस्टियों के नाम की घोषणा की गयी. ये कुशवाहा सभा भवन के संविधान के विपरीत है. संविधान में बहुमत से ट्रस्टी बनाने की व्यवस्था है. साथ ही इसके बाद पुन: 14 दिसंबर 2025 को बैठक बुलाकर कुशवाहा सभा भवन के अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा कर दी. यही नहीं सत्यनारायण स्वामी ने स्वयं को ट्रस्टी अध्यक्ष भी घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि बैठक में ट्रस्टी में वैसे लोगों को रखा गया है, जो सार्वजनिक रूप से समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं. उन्होंने बताया कि सत्यनारायण स्वामी द्वारा पारित 28.09.2025 की बैठक और उसमें बनाये गये 15 ट्रस्टियों में पुराने तीन ट्रष्टी पूर्णमासी सिंह, ललित कुमार सिंह और सत्यनारायण स्वामी के नाम के अलावा 12 नामों को निरस्त किया जाता है. 14.12.2025 को अध्यक्ष का चयन किया गया है. ये संविधान के विरुद्ध है, इसे भी निरस्त किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

