22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीआरएम ने सासाराम रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

पूर्व मध्य रेलवे दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने बुधवार को सासाराम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

फोटो-1- स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का जायजा लेते डीआरएम व रेलवे अन्य अधिकारी. सासाराम ग्रामीण. पूर्व मध्य रेलवे दीनदयाल उपाध्याय मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने बुधवार को सासाराम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. डीआरएम अपने स्पेशल ट्रेन से सुबह करीब 9.45 बजे सासाराम स्टेशन पहुंचे थे. उसके बाद उन्होंने निरीक्षण शुरू किया. सबसे पहले प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार पर पश्चिमी छोर से पूर्वी छोर का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने पार्सल, सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए निर्देश दिया. विश्राम कक्षों का जायजा लिया. यहां पर उच्च श्रेणी के विश्राम कक्ष में बेड पर चादर न देखकर उसके संबंध में जानकारी ली और उनको रखने की व्यवस्था को देखा. इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में जाकर अभिलेख चेक करते हुए उनसे ट्रेनों के संचालन, मेमो आदि को रजिस्टर में अंकित करने के संबंध में पूछताछ की. करीब सवा घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों को उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये. इस मौके पर सासाराम स्टेशन प्रबंधक केके पांडेय, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित रेल के कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel