दिनारा.
थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर मंगलवार को देर रात उसरांव गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गयी. मृतक गाजियाबाद नंद ग्राम बॉम्बे कालोनी का रहने वाला रामदेव महतो का पुत्र धर्मराज कुमार बताया जाता है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी लोगों द्वारा प्राप्त हुआ. सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. ग्रामीणों के मुताबिक, वह मलियाबाग तरफ से मोहनिया के तरफ कार से जा रहा था. उसकी गाड़ी में कुछ टेक्निकल खराबी होने के कारण गाड़ी को रोककर देख रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जहां उसकी मौत मौके पर हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

