20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी नामांकन की तिथि घोषित

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने स्नातकोत्तर सेमेस्टर-1 (सत्र 2025-27) के नामांकन प्रक्रिया को लेकर नयी तिथियां जारी कर दी हैं.

सासाराम ऑफिस. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा ने स्नातकोत्तर सेमेस्टर-1 (सत्र 2025-27) के नामांकन प्रक्रिया को लेकर नयी तिथियां जारी कर दी हैं. कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में स्पोर्ट्स, फाइन आर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस, टीचिंग वार्ड, नॉन टीचिंग वार्ड और डिफेंस वार्ड कोटा के तहत नामांकन के लिए 23 से 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे. निर्देश के अनुसार, नामांकन के इच्छुक अभ्यर्थियों को 16 से 20 सितंबर तक अपने सभी आवश्यक कागजात संबंधित विभाग या कॉलेज में जमा करने होंगे. दस्तावेजों के मिलान के बाद चयनित छात्रों की सूची संबंधित विभाग और कॉलेज 24 सितंबर को विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण कार्यालय को भेजेंगे. इस प्रक्रिया में विश्वविद्यालय के साथ-साथ इसके अंगीभूत और संबद्ध कॉलेज जैसे- एसपी जैन कॉलेज सासाराम रोहतास, जेएलएन कॉलेज डेहरी-ऑन-सोन रोहतास, एएस कॉलेज बिक्रमगंज रोहतास, एचडी जैन कॉलेज आरा, महाराजा कॉलेज आरा, एसबी कॉलेज आरा, एमएम महिला कॉलेज आरा, एसवीपी कॉलेज भभुआ कैमूर और एमवी कॉलेज बक्सर के छात्र शामिल होंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी कॉलेज समय पर सूची भेजें, ताकि निर्धारित अवधि में नामांकन प्रक्रिया पूरी की जा सके. इससे छात्रों को सत्र में देरी का सामना न करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel