19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : आरपीएफ ने तीन नाबालिगों का किया रेस्क्यू, बाल तस्कर गिरफ्तार

आरपीएफ डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से तीन नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया

डालमियानगर. आरपीएफ डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से तीन नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर एक बाल तस्कर को गिरफ्तार किया है. वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर रामविलास राम के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार, मुकेश कुमार दुबे, महिला आरक्षी प्रीति कुमारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी रेलवे स्टेशन परिसर में जांच व गश्त कर रहे थे. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन के पश्चिम अंतिम यात्री सेड के पश्चिम भाग में तीन नाबालिग बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति दिखाई दिया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम झारखंड राज्य के गढ़वा जिला से डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी ध्वज चौधरी का 39 वर्षीय पुत्र नन्हकू चौधरी बताया. बताया कि तीनों नाबालिगों को बिल्डिंग का कार्य कराने के लिए राजस्थान राज्य के जयपुर व जोधपुर ले जा रहे हैं. नाबालिकों द्वारा आठ घंटा कार्य करने पर 400 रुपये मेहनताना दिया जायेगा. नाबालिगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके माता-पिता को कार्यस्थल की जानकारी नहीं है. इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है कि उक्त व्यक्ति द्वारा माता-पिता को बहला फुसलाकर व पैसे का लालच देकर नाबालिगों को लाया गया है. तीनों नाबालिगों को जरूरी कागजात पूरा कर माता-पिता तक पहुंचाने के लिए चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर बाल तस्करी कर मजदूरी कराने का मामला दर्ज कर राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन के सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel