तिलौथू. थाना क्षेत्र के महेशडीह गांव की एक युवती का प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में मृतका की मां महेशडीह गांव निवासी रामलाल रजवार की पत्नी मनोरमा देवी ने बताया कि मेरी 20 वर्षीय बेटी रूबी कुमारी को तिलौथू थाना क्षेत्र के कोईडीह गांव का रामदेनी रजवार का पुत्र बजरंगी रजवार दो महीना पूर्व प्रेम प्रसंग में लेकर भाग गया था. इसकी सूचना उस समय थाने में दी गयी थी. फिर दो महीने के बाद बजरंगी रजवार मेरी बेटी को मृत अवस्था में सोमवार की अहले सुबह अपने घर कोईडीह लेकर आया है, तब हम लोगों को पता चला कि हमारी बेटी की हत्या कर दी गयी है. इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतका की मां ने यह भी बताया कि रविवार की रात में बेटी से 11:00 बजे मोबाइल पर बात हुई है, जिसमें मेरी बेटी बोली है कि मां हमसे मिलने क्यों नहीं आ रही हो. अहले सुबह पता चलता है कि हमारी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है. मृतका की मां ने अपनी बेटी की हत्या बजरंगी रजवार द्वारा किये जाने का आरोप लगाया है. महेशडीह निवासी रामलाल रजवार के दो बेटे रवि कुमार व शशि कुमार है. जबकि, मृतका रूबी इनकी मांझिल बेटी थी, जो हूरका से इंटर की पढ़ाई भी पूरी की थी. मृतका के गांव महेशडीह व बजरंगी का गांव कोईडीह ये दोनों गांव अगल बगल में ही पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि बजरंगी रजवार की पूर्व में भी शादी हुई है, जिससे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. इसके बाद भी वह महेशडीह की रूबी कुमारी को प्रेम प्रसंग में भगा ले गया था तथा दो महीने से नासरीगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव में अपने रिश्तेदार के घर छुपा कर रखा था. इस मामले में पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष जयराम शुक्ला ने बताया कोईडीह गांव से बजरंगी रजवार को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मृतका की मां द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. अब इस मामले का पटाक्षेप मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस के अनुसंधान से ही होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

