10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : गोताखोर के इंतजार में डूबने की जगह से 12 किमी दूर मिला युवक का शव

रविवार की सुबह करीब सात बजे बेदा नहर में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

सासाराम नगर. रविवार की सुबह करीब सात बजे बेदा नहर में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है. बड्डी थाना क्षेत्र के कालाशहर गांव के समीप नहर के पोल संख्या-6 के पास युवक का शव सोमवार को करीब 11:00 बजे मिला, जो डूबने के स्थल से 12 किलोमीटर दूर है. रविवार को डूबने की सूचना मिलते ही आसापास के लोगों ने फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोर बुलाने के लिए सदर सीओ को सूचना दी थी. लेकिन, डूबने के 36 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची. हालांकि, उसके पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से बड्डी थाना ने नहर से शव को बाहर निकाला. बड्डी थानाध्यक्ष रामवृक्ष कुमार ने बताया कि शव का पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रविवार को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा नहर के पास सुबह पैर फिसलने से चंद्रवंशी नगर का रहनेवाला अजय कुमार गुप्ता उर्फ धीरज कुमार गुप्ता पिता शिवशंकर प्रसाद साह का पुत्र गिर गया था, जिसको नहर से निकालने के लिए अंचलाधिकारी आकाश रौनियार ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी थी. उन्होंने बताया इसको लेकर एडीएम ने भी फोन किया था. लेकिन, टीम को पहुंचने में काफी देर हो गयी. जिले में नहीं है एसडीआरएफी की टीम- जिले में आपदा प्रबंधन विभाग जरूर है. लेकिन, एसडीआरएफ के जवान नहीं है. कभी भी घटना होती है, तो उन्हें सूचना दी जाती है. तब वह पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंचते हैं, जिसमें कई घंटों का समय गुजर जाता है. नहर में डूबने की यह पहली घटना नहीं है, जब एसडीआरएफ की टीम को आने में 36 घंटे से अधिक का समय लगा. महज कुछ महीने पहले ही एबी क्रिकेट एकेडमी का एक बच्चा नहर में डूब गया था, जिसको खोजने में करीब तीन दिनों से अधिक का समय लगा था. इस संबंध में सीओ आकाश रौनियार ने बताया कि यहां पर मेरा यह पहला अनुभव है. छपरा में ऐसी घटना होने पर तुरंत एसडीआरएफ की टीम पहुंच जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel