23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सासाराम में बंद का रहा मिला-जुला असर

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरोध में लगाये नारे, तीन घंटे यातायात रहा प्रभावित

प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरोध में लगाये नारे, तीन घंटे यातायात रहा प्रभावित

फोटो-8- पोस्ट ऑफिस चौक सड़क पर बैठ प्रदर्शन करते समर्थक ए- पोस्ट ऑफिस चौक सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते युवा समर्थक बी- प्रदर्शनकारियों पर नजर रखती पुलिस सी- पोस्ट ऑफिस चौक पर प्रदर्शन करते एआई के एम एस के सदस्य डी- पोस्ट ऑफिस चौक पर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते विधायक व अन्य

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण.

बिहार में चल रहे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के विरोध में महागठबंधन समेत वामदलों के बुधवार को बिहार बंद के आह्वान का शहर समेत जिलेभर में मिला-जुला असर देखने को मिला. शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर बिहार बंद के समर्थन में उतरे कांग्रेस, राजद, वीआइपी, सीपीआइएमएल समेत अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया तथा निर्वाचन आयोग एवं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर में प्रदर्शन कर रहे स्थानीय विधायक राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सरकार पूरी तरह हताश हो चुकी है. देश के तमाम स्वायत्त संस्थानों पर कब्जा किया जा रहा है और सरकार ने चुनाव आयोग को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है. उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण को भाजपा द्वारा प्रायोजित बताया और कहा कि सरकार गरीब-मजदूरों के वोट देने का अधिकार छीनना चाहती है. कांग्रेस नेता मनीष कुमार चौबे ने कहा कि बिहार के डबल इंजन की सरकार को बिहार की जनता ने नकार दिया है. नीतीश कुमार और बीजेपी को लग रहा है कि बिहार से हमारी सता जा रही है. सरकार चुनाव आयोग को सामने खड़ा करके वोटबंदी करने का काम कर रही है. इसको हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. सरकार ने शराबबंदी की, रोजगारबंदी की व नोटबंदी की. अब उससे भी बड़ा प्रहार बिहार के आम-जन पर वोटबंदी करके करने जा रही है. यह आमजन मानस के हित में बिल्कुल गलत है. इस कार्यक्रम में महागठबंधन के 13 दलों के कार्यकर्ताओं ने सासाराम की सड़कों पर चक्का जाम किया. पूर्ण बंद आयोजन सफल रहा. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय, राजेश्वर कुशवाहा, राम अवतार, दीपक शुक्ला, रवि यादव, राजेश कुमार राजू, तौफीक अहमद मकरानी, रामनारायण राम, मंगल राम, निरंजन कुशवाहा, रिंकू देवी, श्वेता रानी, डॉ जावेद अख्तर, विवेक कुमार उर्फ डब्लू भैया अनिल वीरेंद्र, बी शुक्ला, सिमरनजीत सिंह, मानस रंजन, मनीष चौबे, रामनारायण पासवान, आलोक मेहता, अली हुसैन, जोखन बिंद, रिंकू देवी, कामेश्वर तिवारी, विजय पाठक, ललित ठाकुर, मनोरंजन यादव, शिवजगी राम, बेबी पासवान, नवल किशोर, उमाशंकर गुप्ता, अरविंद यादव, ज्ञानचंद ओझा, राम पूजन राम, श्रीनिवास राम, अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा सुभाष यादव, राहुल दुसाध, जवाहर लाल सिंह, नंद किशोर पासवान, श्रीराम, रघुनाथ सिंह, मो. सत्तार अंसारी रूपेश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे.

बंदी के दौरान खुली रहीं दुकानें

बिहार बंद के दौरान सासाराम की सभी मुख्य सड़कों पर दुकानें पूरी तरह खुली रहीं. हालांकि, इस दौरान बाजारों में अन्य दिनों की अपेक्षा आम लोगों की चहलकदमी थोड़ी कम दिखी, लेकिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर खरीदारी करने आये लोगों को कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. सड़कों पर यातायात प्रभावित

दरअसल, बिहार बंद के दौरान जिले के सासाराम, डेहरी, बिक्रमगंज, शिवसागर समेत अन्य जगहों पर सड़कों पर यातायात कुछ घंटे के लिए प्रभावित हुआ. सड़क जाम के कारण ऑटो, बाइक, इ-रिक्शा, बस व अन्य निजी वाहनों से यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी हुई. इस दौरान कई यात्री सामान लेकर सड़कों से पैदल जाते दिखाई दिये.

बंद को लेकर मुस्तैद रही पुलिस मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में बिहार बंद को देखते हुए जिले में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही. विरोध प्रदर्शन के दौरान जिले के प्रभावित होने वाले सभी चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी और विधि-व्यवस्था संधारण में आसपास के कई थानों की पुलिस को भी लगाया गया था. इस दौरान प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों की वीडियोग्राफी करायी. मौके पर मौजूद सदर एसडीओ आशुतोष रंजन एवं सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार पूरे समय यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने का प्रयास करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub