कृष्णा नगर में लंबे समय से जलजमाव की समस्या का सामना कर रहे लोग
सासाराम ग्रामीण.
शहर के पूर्वी छोर में स्थित कृष्णा नगर में लंबे समय से जलजमाव की समस्या का सामना कर रहे लोगों ने रविवार को सड़क पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. जलजमाव से निजात पाने के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों के काफी संख्या में लोग शहर के पुरानी जीटी रोड पर जमा हुए और मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान जलजमाव से प्रभावित इलाकों में रहने वाली महिलाएं, बच्चे व युवक नगर निगम के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि शहर के कृष्णा नगर में जल जमाव व सड़क बदहाली की समस्या लंबे समय से है. पूरे साल सड़क पर जलजमाव रहता है, लेकिन फिलहाल समस्या विकराल हो गयी है और गंदे नाले का पानी दो से तीन फीट तक भर गया है. बच्चों को स्कूल जाने व आम लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. कच्ची सड़क पर जलजमाव होने से अक्सर इ- रिक्शा व दो पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे नगर निगम व नगर थाने की पुलिस ने तत्काल लोगों को जल निकासी का आश्वासन देते हुए सड़क से हटाया. लेकिन, इस क्रम में लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और पुरानी जीटी रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी. बताया गया कि प्रभावित इलाके में जल निकासी के लिए व्यवस्था की जा रही है और सड़क पर मिट्टी भराई भी शुरू करायी गयी है. जल्द ही जलजमाव की समस्या को दूर कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

