करगहर.
सासाराम-चौसा पथ पर साहूआड़ गांव के पास शनिवार की अहले सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने भिडंत हो गयी. इसमें एक ट्रक की चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, दूसरे ट्रक के चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत ट्रक ड्राइवर झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत बारीआतु थाना क्षेत्र के गोनिया पंचफेरा गांव निवासी बलिराम साह के 40 वर्षीय बेटा जनेश्वर कुमार था. वहीं, दूसरे ट्रक के घायल चालक अरबिंद यादव और सहायक चालक राजू यादव यूपी के आजगगढ जिला अंतर्गत जहानागंज थाना क्षेत्र के परदेशी मोड गांव के निवासी है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल ट्रक ड्राइवर और सहायक चालक को इलाज के लिए करगहर स्थित सीएचसी पहुंचया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि राउरकेला से छड़ लोड 18 चक्का ट्रक यूपी के गोरखपुर की ओर जा रहा था. सामने से यूपी के आजगगढ से प्लाइ लोड कर दूसरा ट्रक कोलकाता जा रहा था. तभी शनिवार की सुबह तीन बजे के लगभग साहूआड़ के पास सासाराम की तरफ से आ रहे ट्रक चालक को झपकी आने के चलते उसकी ट्रक की भिडंत कोचस की तरफ से आ रहे ट्रक से हो गयी. इससे कोचस की तरफ जा रहे ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी और दूसरा ट्रक सड़क किनारे खाई में पलट गया. इससे उस ट्रक के चालक और सहायक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज करगहर स्थित सीएचसी में चल रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

