पुरानी पेंशन योजना लागू करने और नयी शिक्षा नीति की विसंगतियां दूर करने की मांग
सासाराम
ऑफिस
. शांति प्रसाद जैन कॉलेज सासाराम के शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन के दूसरे भी काला बिल्ला बांध कर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह आंदोलन शिक्षक महासंघ (एआइफुकटो) के देशव्यापी आह्वान पर किया गया. कॉलेज के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर शिक्षकों ने अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर रोष जताया. शिक्षकों की मांगों में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने, नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मौजूद विसंगतियों को दूर करना, गेस्ट टीचर की सेवा शर्तों में सुधार, आठवें वेतन आयोग का गठन और पीएचडी इंक्रीमेंट प्रदान करना शामिल है. प्रदर्शन के दूसरे दिन का नेतृत्व प्रो मो. अलाउद्दीन अजीजी, प्रो राजेश कुमार सिन्हा और डॉ रंजीत कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इन तीनों शिक्षक नेताओं ने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. मौके पर डॉ संजय कुमार, डॉ राजीव रंजन, डॉ अभिषेक रंजन, डॉ रत्नेश कुमार शर्मा सहित अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

