नाला निर्माण के दौरान जगह-जगह टूटा पाइप प्रतिनिधि, इंद्रपुरी भलुआड़ी पंचायत के वार्ड सात व 14 में नल से जल नहीं मिल रहा है. इसको लेकर ग्रामीण परेशान है. वार्ड सात के लोगों ने बताया कि पितांबरपुर गांव में कई दिनों से नल से जल नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों को पानी के लिए लेकर भटकना पड़ रहा है. वार्ड में 150 घर हैं. इसमें 125 कनेक्शन धारी है. वार्ड सदस्य विनय पासवान ने बताया कि वार्ड में नाला बन रहा है. इसके चलते नल जल का पाइप कट गया है. नाला बनने के बाद नल जल चालू होगा. इधर, पंचायत के वार्ड 14 नावाडीह गांव में नल से जल नहीं मिल रहा है. पानी के लिए लोग इधर-उधर भटक रहे हैं. गांव में चयनित जगहों पर चापाकल हैं, जहां पानी के लिए जाना पड़ता है. वार्ड में करीब 200 घर है. इस संबंध वार्ड सदस्य सुदामा राम ने बताया कि वार्ड 14 में नल जल के लिए पीएचइडी में आवेदन दिया गया है. दो-तीन जगहों पर मेन पाइप टूटा है. समरसेबल से मेन पाइप ज्वाइंट नहीं है. योजना चालू है. इस सबंध में मुखिया पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि वार्ड सात को छोड़कर सभी नल जल चालू है. जांच कराने पर सचिव द्वारा बोला गया है. फिलहाल वार्ड सात में नलजल का पाइप क्षतिग्रस्त है. पाइप बनाने के लिए पीएचइडी में कहा गया है. वार्ड सात में मेन नाला का काम चल रहा है. इस संबंध में पंचायत सचिव राजकुमार ने बताया कि वार्ड सात में नलजल बहुत दिनों से बंद है. मेंटेनेंस का कार्य पीएचइडी विभाग को करना है. मेंटेनेंस पंचायत राज विभाग के अंतर्गत नहीं है. पीएचइडी डेहरी के जेइ ने बताया कि भलुआड़ी पंचायत के वार्ड सात में पाइप लाइन का परेशानी है. नाली बनाने से पाइप टूट गया है. नाली बन जायेगी. पाइप लाइन का काम करा दिया जायेगा. वहीं, नावाडीह वार्ड 14 से आवेदन आया है. संवेदक को फॉरवर्ड कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

