सासाराम ऑफिस़ विश्व दिव्यांगता दिवस पर सासाराम प्रखंड में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए 50 मीटर दौड़, सुई-धागा, सैक रेस, नींबू-चम्मच दौड़ और गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांग छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. नींबू-चम्मच प्रतियोगिता में प्राथमिक और मध्य विद्यालय श्रेणी में गुरूचरण राम लक्ष्मण स्कूल, आलमगंज की अंशु कुमारी विजेता बनीं. उच्च विद्यालय श्रेणी में रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धर्मशाला की नेहा परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुई-धागा प्रतियोगिता में प्राथमिक और मध्य विद्यालय श्रेणी में मध्य विद्यालय सेमरा की ताजो खातून तथा उच्च विद्यालय श्रेणी में रमा जैन बालिका विद्यालय की अंकिता कुमारी विजेता रहीं. सैक रेस में प्राथमिक और मध्य विद्यालय श्रेणी में कन्या मध्य विद्यालय करपुरवा की रूपम कुमारी और उच्च विद्यालय श्रेणी में डे केयर सेंटर के मो. रेहान ने जीत दर्ज की. पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरूचरण राम लक्ष्मण स्कूल, आलमगंज की शिवानी कुमारी (प्राथमिक/मध्य श्रेणी) और उच्च माध्यमिक विद्यालय करसेरुआ की सोनम कुमारी विजयी रहीं. गीत प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय समरडीहा के प्रियम कुमार शर्मा तथा उच्च विद्यालय श्रेणी में टाउन हाई स्कूल के शिवम पाठक प्रथम स्थान पर रहे. 50 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय किला के साहेब (प्राथमिक/मध्य श्रेणी) और उच्च माध्यमिक विद्यालय करसेरुआ की सोनम कुमारी (उच्च विद्यालय श्रेणी) विजेता बने. सभी विजेता प्रतिभागी आगामी तीन दिसंबर को फजलगंज स्थित डायट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. गौरतलब है कि विश्व दिव्यांगता दिवस पर रोहतास जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार खेल-कूद, सांस्कृतिक और चित्रकला सहित कुल दस इवेंट आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम सुबह 09 बजे से शुरू होगा, जिसमें छह से अठारह वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. आरटी, बीआरपी और आरपी अधिकारियों को आयोजन सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को अपने कौशल प्रदर्शन का अवसर देकर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करना है. विश्व दिव्यांगता दिवस पर सासाराम प्रखंड में दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए 50 मीटर दौड़, सुई-धागा, सैक रेस, नींबू-चम्मच दौड़ और गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिव्यांग छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. नींबू-चम्मच प्रतियोगिता में प्राथमिक और मध्य विद्यालय श्रेणी में गुरूचरण राम लक्ष्मण स्कूल, आलमगंज की अंशु कुमारी विजेता बनीं. उच्च विद्यालय श्रेणी में रमा जैन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धर्मशाला की नेहा परवीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सुई-धागा प्रतियोगिता में प्राथमिक और मध्य विद्यालय श्रेणी में मध्य विद्यालय सेमरा की ताजो खातून तथा उच्च विद्यालय श्रेणी में रमा जैन बालिका विद्यालय की अंकिता कुमारी विजेता रहीं. सैक रेस में प्राथमिक और मध्य विद्यालय श्रेणी में कन्या मध्य विद्यालय करपुरवा की रूपम कुमारी और उच्च विद्यालय श्रेणी में डे केयर सेंटर के मो. रेहान ने जीत दर्ज की. पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरूचरण राम लक्ष्मण स्कूल, आलमगंज की शिवानी कुमारी (प्राथमिक/मध्य श्रेणी) और उच्च माध्यमिक विद्यालय करसेरुआ की सोनम कुमारी विजयी रहीं. गीत प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय समरडीहा के प्रियम कुमार शर्मा तथा उच्च विद्यालय श्रेणी में टाउन हाई स्कूल के शिवम पाठक प्रथम स्थान पर रहे. 50 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय किला के साहेब (प्राथमिक/मध्य श्रेणी) और उच्च माध्यमिक विद्यालय करसेरुआ की सोनम कुमारी (उच्च विद्यालय श्रेणी) विजेता बने. सभी विजेता प्रतिभागी आगामी तीन दिसंबर को फजलगंज स्थित डायट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. गौरतलब है कि विश्व दिव्यांगता दिवस पर रोहतास जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार खेल-कूद, सांस्कृतिक और चित्रकला सहित कुल दस इवेंट आयोजित किये जायेंगे. कार्यक्रम सुबह 09 बजे से शुरू होगा, जिसमें छह से अठारह वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे. आरटी, बीआरपी और आरपी अधिकारियों को आयोजन सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को अपने कौशल प्रदर्शन का अवसर देकर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

