फोटो-4- निर्वाचित अध्यक्ष को प्रमाणपत्र देते बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, कोचस प्रखंड की बलथरी और रेड़ियां पैक्स में शुक्रवार को हुए उपचुनाव के तुरंत बाद प्रखंड कार्यालय के सभागार में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य शुरू हुआ. अधिकारिक तौर पर शुक्रवार की देर रात ही अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के परिणाम घोषित कर दिये गये. बलथरी पैक्स में सुरेंद्र कुमार राम को 808 मत और उनके निकट प्रतिद्वंद्वी कुमार श्रीकांत को 728 मत प्राप्त हुए. इसमें सुरेंद्र कुमार राम को निर्वाचित घोषित किया गया. वहीं, रेड़ियां पैक्स में सुनील सिंह को 693 मत मिले, जबकि रामाश्रय सिंह को 678 मतों पर संतोष करना पड़ा. इस तरह सुनील सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामाश्रय सिंह को 15 मतों से पराजित कर रेड़ियां पैक्स में अपनी जीत दर्ज की. जीत के बाद निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने दोनों निर्वाचित अध्यक्षों को प्रमाणपत्र दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है