जिले के 966 केंद्रों पर समर कैंप की शुरुआत, विभिन्न प्रखंड में हुआ भव्य उद्घाटन फोटो-19- कार्यक्रम का उद्घाटन करती डीपीओ व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के लिए शिक्षा का नया उत्सव शुरू हो गया है. मंगलवार से जिले के करीब 966 केंद्रों पर समर कैंप 2025 की शुरुआत हो गई. हर प्रखंड में एक-एक केंद्र पर भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. सासाराम प्रखंड के बनरसिया टोला केंद्र पर दीप प्रज्वलन कर समर कैंप का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता प्रियंका कुमारी ने किया. उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि गणित में कमजोर बच्चों को आनंददायक माहौल में दक्ष बनाना समर कैंप का मुख्य उद्देश्य है. सभी शिक्षा सेवक यह सुनिश्चित करें कि बच्चे समय पर आएं और पूरे मनोयोग से सीखें. साथ ही कहा कि समर कैंप कक्षा 5 और 6 के उन छात्रों के लिए है, जो गणितीय दक्षता में अपेक्षाकृत कमजोर हैं. प्रत्येक दिन 60 से 90 मिनट तक कैंप में गतिविधि आधारित शिक्षा दी जायेगी. बच्चों को रोचक व मनोवैज्ञानिक तरीकों से गणित सिखाया जायेगा. कैंप को सफल बनाने में जीविका, नेहरू युवा केंद्र, प्रथम संस्था, क्लस्टर समन्वयक, शिक्षक और प्रशिक्षित स्वयंसेवक की भागीदारी रहेगी. कुल 966 केंद्रों पर कैंप संचालित किये जायेंगे. हर केंद्र पर 10 से 15 बच्चों का चयन स्कूलों की सूची के आधार पर किया गया है. मौके पर एसआरपी बंशीधर दुबे, प्रथम संस्था से संजय कुमार, केआरपी राम नारायण सिंह, शिक्षा सेवक राम कुमार राम व सविता कुमारी मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है