सूर्यपुरा. प्रखंड क्षेत्र में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश होने के बाद स्थानीय प्रखंड मुख्यालय का राज राजेश्वरी प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जलजमाव होने से छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं को घुटने भर पानी से होकर आने-जाना पड़ रहा है. इस दौरान कई छात्र-छात्राएं व शिक्षक घुटनेभर पानी से होकर जाने में गिरकर जख्मी भी हो चुके हैं. विद्यालय व खेल मैदान में जमे पानी की निकास कैसे होगी, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. पठन-पाठन प्रभावित गौरतलब हो कि बलिहार व सूर्यपुरा प्रखंड में बीते कई वर्षों से स्थायी तौर पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण स्थानीय राज राजेश्वरी प्लस टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व उसके चारों तरफ विद्यालय में जाने के रास्ते में लगभग डेढ़ से दो फुट पानी का जलजमाव हो गया है. इस कारण विद्यालय में पठन-पाठन के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाएं घुटने पर पानी से होकर विद्यालय में बीते सोमवार से ही आना-जाना कर रहे हैं. वहीं, कितने छात्र-छात्राओं का रास्ते में लगे हुए जलजमाव से होकर जाते समय असंतुलित होकर पानी में गिरने के कारण बिना पठन-पाठन किये ही घर वापस जाना पड़ रहा है. उक्त विद्यालय के 12वीं के छात्र धर्मवीर कुमार, धर्मजीत कुमार, राहुल कुमार, मंटू कुमार ,कमलेश कुमार, छात्रा पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, खुशी कुमारी ने बताया कि दुर्गापूजा दशहरा की छुट्टी के बाद सोमवार को विद्यालय पठन-पाठन के लिए खोला गया. तब से लेकर आज तक विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को मेन गेट के पास से ही विद्यालय भवन तक घुटने भर पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. ऐसे में विद्यालय में आने-जाने में सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की तैयारी में होगी परेशानी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजीव रंजन पांडे ने बताया कि मुख्य गेट से विद्यालय के मेन भवन तक तीन सौ मीटर दूरी तय करने के बाद सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को क्लासरूम तक घुटने भर पानी से होकर आना-जाना करना पड़ रहा है. वैसे में विद्यालय के बहुत से छात्र-छात्रा निराश होकर घर लौट जा रहे हैं. कुछ ही महीने बाद मैट्रिक व इंटर बोर्ड 2026 की वार्षिक परीक्षा होने वाली है. इसके लिए विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने के लिए आना अनिवार्य है. ऐसे में अगर वार्षिक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट अध्ययन नहीं किए . सभी परीक्षा में आने वाले प्रश्न पत्र कैसे हल कर पायेंगे. यह एक बड़ी समस्या बनी हुई है. इन्य विद्यालयों के पास भी जलजमाव प्रखंड कार्यालय से लेकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा तक सदर पंचायत के मुख्य सड़क पर दो फीट जलजमाव है. वहीं, उर्दू मध्य विद्यालय सूर्यपुरा, प्राथमिक विद्यालय गोठानी दक्षिणी, प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर, प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर सहित कई अन्य गांव के विद्यालयों व मुख्य सड़कों पर जलजमाव के कारण बच्चों की पढ़ाई में एक बड़ी बाधा उत्पन्न हो गयी है. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं: सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि यूर्यपुरा व बलिहार पंचायत में पानी निकासी की व्यवस्था स्थायी रूप से बहाल करने के लिए अनेकों बार अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से गुहार लगायी गयी. वर्षों पहले जिस सिंचाई करहा से दोनों पंचायत के पानी की निकास की जाती थी, उसपर पक्की सड़क बन जाने के बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जब तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल जाती है, तब तक किसी योजना को क्रियान्वित नहीं किया जा सकता है. इसके लिए स्थानीय प्रखंड व अनुमंडल सहित उच्च अधिकारियों से स्वीकृति मिलने के बाद इस समस्या का समाधान के लिए शीघ्र ही कार्य शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

