21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.सरकारी स्कूलों में अब टैबलेट से होगी छात्रों की उपस्थिति

फेशियल रिकॉग्निशन आधारित सिस्टम लागू करने की तैयारी तेज, रोहतास जिले में एजेंसी के कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति, विद्यालयों से समन्वय शुरू

सासाराम ऑफिस. सरकारी स्कूलों में अब टैबलेट से छात्रों की उपस्थिति होगी. फेशियल रिकॉग्निशन आधारित सिस्टम लागू करने की तैयारी तेज हो गयी है. इसको लेकर राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने दिशा-निर्देश जारी किया है. जिला को निर्देश जारी करते हुए बताया है कि अब सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की दैनिक उपस्थिति टैबलेट के माध्यम से दर्ज की जायेगी. यह प्रक्रिया फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम के तहत लागू की जा रही है, जिससे उपस्थिति व्यवस्था में पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित की जा सके. इस कार्य के लिए एनर्तोलब आइटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी का चयन किया गया है. एजेंसी ने तत्काल प्रभाव से कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया है. प्रतिनियुक्त कर्मियों का मुख्यालय संबंधित प्रमंडल के जिलों में निर्धारित किया गया है. यही कार्मिक प्रमंडल क्षेत्र के सभी जिलों, जिसमें रोहतास भी शामिल है, से समन्वय स्थापित कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. निर्देश में कहा गया है कि एजेंसी के माध्यम से रोहतास जिले के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में टैबलेट आधारित उपस्थिति व्यवस्था को जल्द से जल्द प्रभावी किया जाए. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एसएसए को आवश्यक सहयोग करने को कहा गया है ताकि व्यवस्था का क्रियान्वयन सुचारू रूप से हो सके. फेशियल रिकॉग्निशन बेस्ड इस प्रणाली के लागू होने से छात्र-छात्राओं की वास्तविक उपस्थिति का सही आंकड़ा उपलब्ध होगा और शैक्षणिक गतिविधियों की निगरानी भी आसान होगी. साथ ही अनुपस्थिति, ड्रॉपआउट और नामांकन से जुड़े आंकड़ों में भी सुधार की संभावना बढ़ेगी. राज्य परियोजना निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि टैबलेट आधारित उपस्थिति प्रणाली को बगैर किसी विलंब के लागू किया जाए और एजेंसी के प्रतिनियुक्त कर्मियों को हर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए, ताकि रोहतास जिले समेत पूरे प्रमंडल में यह तकनीक समय पर कार्यशील हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel