27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला संवाद में छात्रा ने गांव में हाइस्कूल की मांग रखी

Sasaram news. प्रखंड जीविका प्रबंधक कुमार गौरव के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र की दो अलग-अलग पंचायतों के दो गांवों में महिला संवाद कार्यक्रम किया गया.

गोशलडीह पंचायत के जमुआड़ा गांव में हुआ महिला संवाद कार्यक्रम प्रतिनिधि, सूर्यपुरा प्रखंड जीविका प्रबंधक कुमार गौरव के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र की दो अलग-अलग पंचायतों के दो गांवों में महिला संवाद कार्यक्रम किया गया. प्रखंड प्रबंधक ने बताया कि सुबह नौ बजे गोशलडीह पंचायत के जमुआड़ा गांव में नोडल पदाधिकारी बीपीआरओ अभय कुमार सिंह की देखरेख में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें लक्ष्मी भीवो की दर्जनों महिलाओं ने शामिल होकर अपने गांव के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार के लिए अपना सुझाव रखा. इसमें छात्रा प्रिया कुमारी ने अधिकारियों से अपनी मांग रखते हुए कहा कि मेरे गांव में मध्य विद्यालय तक पढ़ाई होती है. लेकिन हाइस्कूल एवं प्लस टू तक पढ़ने के लिए कोई सुविधा नहीं है, जबकि सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत में हाइस्कूल एवं प्लस टू तक पढ़ाई के लिए सुविधा देने का एलान है. हाइस्कूल एवं प्लस टू तक पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने के कारण हमारे गांव की लड़कियों को यहां से दूर या तो दावथ प्रखंड के डेढ़गांव हाइस्कूल में जाना पड़ता है, या फिर यहां से दूर कवई बाल स्थित हाइस्कूल में पढ़ने के लिए जाना पड़ता है. इसके कारण बहुत सी लड़कियां मध्य विद्यालय के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पाती हैं. वहीं, शाम चार बजे नोडल पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार की देखरेख में महिला संवाद कार्यक्रम बलिहार पंचायत के चवरिया गांव में किया गया. वहां पर सैकड़ो महिलाओं ने उपस्थित होकर अपने गांव की विकास के लिए कई बात को पदाधिकारी के समक्ष रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel