27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1200 रुपये को लेकर दो पक्षों में मारपीट व पथराव, 112 पुलिस को भी खदेड़ा

Sasaram news. थाना क्षेत्र के मुड़ियार गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे गांव के दो युवकों के बीच मोबाइल बनवाने के बदले 1200 रुपये मांगने को लेकर मारपीट हो गयी. बाद में मामला बढ़कर दो पक्षों के बीच हो गया.

मुड़ियार गांव में दो युवकों के बीच मोबाइल बनवाने के पैसों को लेकर हुआ विवाद रात में पुलिस के वरीय अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्षों के 13 लोगों को किया गया गिरफ्तार, भेजे गये जेल प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के मुड़ियार गांव में रविवार की रात करीब नौ बजे गांव के दो युवकों के बीच मोबाइल बनवाने के बदले 1200 रुपये मांगने को लेकर मारपीट हो गयी. बाद में मामला बढ़कर दो पक्षों के बीच हो गया. इसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर पहुंची 112 पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. तब दल बल के साथ पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी के साथ कई थानों की पुलिस, केवाइटी बल व वज्रवाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंची. दोनों पक्षों से 14 लोगों को हिरासत में लिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में शांति स्थापित है. ग्रामीणों से जानकारी के अनुसार, मोबाइल बनाने के पैसा मांगने को लेकर स्व दशरथ बारी के बेटे जय प्रकाश बारी और मुबारक अंसारी के बेटा राहुल अंसारी के बीच बहस हुई. कुछ देर बाद राहुल अंसारी के पक्ष में कुछ युवक जयप्रकाश बारी के दरवाजे पर पहुंचकर मारपीट करने लगे. उसे पीटता देख कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया. यह देख युवक वापस घर लौट गये, बाद में रात के अंधेरे में ईट-पत्थर फेंकने लगे. स्थिति भगदड़ वाली हो गयी. इसमें कई लोगों की चोटिल होने की संभावना है. फिलहाल कोई चोटिल सामने नहीं आया है. इस दौरान किसी व्यक्ति ने 112 डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. 112 पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की प्रयास किया. तब उपद्रवी पुलिस पर ही हावी होने लगे. पुलिस घटना से वापस लौट गयी. इसके बाद स्थानीय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रखंड विकाश पदाधिकारी रवि रंजन, अंचलाधिकारी निधि ज्योत्सना मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन स्थिति को भांपते हुए वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गयी. इसके बाद आयरकोठा थाना, दरिहट थाना, राजपुर थाना के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. वहीं, एसडीएम निलेश कुमार, एएसपी कोटा किरण कुमार, केवाइफी टीम, वज्रवाहन के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पक्षों के लोगों को बुलाया और घटना में शामिल लोगों को चिह्नित करते हुए 13 लोगों को हिरासत में लिया. बाद में सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया मुड़ियार गांव में 1200 रुपये को लेकर मारपीट हुई. इसमें पथराव व एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया गया. सीओ निधि ज्योत्सना के लिखित आवेदन पर दोनों पक्षों से 13 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया. 20 अन्य लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जिसमें हरेंद्र कुमार, अमित कुमार, जयप्रकाश कुमार, विकास कुमार व दीपरंजन कुमार व दूसरे पक्ष से जुबैर अंसारी, मनीर अंसारी, जुनैद आलम, फरियाद अंसारी, खुर्शीद अंसारी, विशाल कुमार, सलीम अंसारी, वसीम अकरम को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel