21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : समस्तीपुर की धमाकेदार शुरुआत, उद्घाटन मैच 14-16 से किया अपने नाम

रोमांच़ फजलगंज में राज्यस्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता बास्केटबॉल 2025-26 का हुआ आगाज, प्रतियोगिता में 12 जिलों के 280 खिलाड़ी और 40 टीम प्रभारी ले रहे भाग

सासाराम ऑफिस. मंगलवार को फजलगंज बास्केटबॉल मैदान का माहौल बिल्कुल बदला-बदला था. मौसम में हल्की ठंडक…पर खिलाड़ियों में जोश का पारा पूरी तरह हाई. राज्यस्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता (बास्केटबॉल) 2025-26 का शुभारंभ होते ही खेल प्रेमियों की भीड़ मैदान की ओर उमड़ पड़ी. उद्घाटन समारोह में जैसे ही उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल और प्रभारी जिला विकास शाखा प्रमोद कुमार ने दीप जलाया, तालियों की गड़गड़ाहट ने पूरे मैदान को गुंजायमान कर दिया. अतिथियों का स्वागत वरीय उप समाहर्ता-सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने पौधा और क्रिकेट बॉल देकर किया. यह संदेश साफ था कि खेल के साथ पर्यावरण और खेल-भावना दोनों जरूरी हैं. इसी क्षण गुब्बारे आसमान में उड़ते नजर आये और खेल महोत्सव के धमाकेदार सफर की शुरुआत हो गयी. समस्तीपुर की धमाकेदार शुरुआत प्रतियोगिता शुरू करने से पूर्व खिलाड़ियों ने खेल को खेल भावना के साथ खेलने की शपथ ली. इसके बाद जैसे ही रेफरी की सीटी बजी…बेतिया और समस्तीपुर के बीच अंडर-14 वर्ग का उद्घाटन मैच शुरू हुआ. खेल की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख दिखाया. बॉल बास्केट की ओर जाती और दर्शक सीट से उछल पड़ते. स्कोर कभी बराबर तो कभी किसी एक टीम के पक्ष में. खेल का रोमांच बढ़ता ही जा रहा था. आखिरी क्वार्टर में समस्तीपुर ने तेज रफ्तार के साथ लगातार पॉइंट हासिल किए. अंततः समस्तीपुर ने 14-16 से रोमांचक जीत दर्ज की. जीत के साथ ही समस्तीपुर के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, जबकि बेतिया की टीम ने भी खेल भावना का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वियों को बधाई दी. प्रतियोगिता में लगभग 12 जिलों से 280 खिलाड़ी और 40 टीम प्रभारी शामिल हैं. खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था शेरशाह सूरी इंटर स्कूल, सासाराम में की गयी है. खेल संचालन को सुचारू बनाने के लिए 30 शारीरिक व सामान्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राष्ट्रीय योग प्लेयर्स की परफॉर्मेंस ने बांधा समां उद्घाटन के बाद मंच पर राष्ट्रीय योग प्लेयर नवल किशोर सिंह उतरे. उनके साथ ममता कुमारी, प्रिया, नव्या, एकता, पूनम, पूजा, छयंक श्रीवास्तव, अद्विक श्रीवास्तव, पुष्कर आर्या, आदित्य कुमार, शिवांशी स्वरा, दीपल, अभिज्ञान आदि छात्रों ने एक के बाद एक योग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मैदान के एक-एक कोने से वाहवाही की आवाजें उठती रहीं. दर्शकों ने इस लाइव प्रदर्शन को कैमरे में कैद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा. टीम स्पिरिट के साथ खेलने की अपील इससे पहले अतिथियों का स्वागत वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने पौधा और क्रिकेट बॉल देकर किया. मुख्य अतिथि डीडीसी ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह मंच उनके सपनों को ताकत देता है. मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना का जिक्र करते हुए खिलाड़ियों की मेहनत का सम्मान करने की बात कहीं. उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान लगभग 12 जिलों से 280 खिलाड़ी और 40 टीम प्रभारी शामिल होंगे. वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल ने खेल भावना की मिसाल पेश करने की अपील की. प्रभारी जिला विकास शाखा प्रमोद कुमार ने टीम स्पिरिट को जीत की कुंजी बताया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रभात पाठक, शम्भू राय, विकास तिवारी, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रेम प्रकाश कुमार, मनोज कुमार, उज्जवल कुमार सिंह, नरेंद्र यादव, शशि रंजन, अभिमन्यु श्रीवास्तव, शशांक राय, अनुपम कुमार और अन्य लगे रहे. मंच संचालन उच्च विद्यालय तिलौथू की शिक्षिका नूतन पाण्डेय ने बखूबी संभाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel