दो से चार दिसंबर तक न्यू स्टेडियम फजलगंज में होंगे सभी मैच
खिलाड़ियों के आवास, परिवहन व चिकित्सा सुविधा की पूरी तैयारी के निर्देश
सासाराम ऑफिस.
राज्यस्तरीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता -2025-26 के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को उप विकास आयुक्त रोहतास-सह-उपाध्यक्ष आयोजन समिति की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. प्रतियोगिता दो से चार दिसंबर तक न्यू स्टेडियम, फजलगंज, सासाराम स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में आयोजित की जायेगी. प्रमंडल से आने वाले खिलाड़ियों के आवास के लिए श्री शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय स्कूल का चयन किया गया है. खिलाड़ियों को स्टेशन से लाने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को एक बड़े वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा लगभग 40 शारीरिक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास को आदेशित किया गया है. वहीं प्रतियोगिता स्थल व आवासन स्थल पर साफ-सफाई और पानी टैंकर की व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त, नगर निगम सासाराम को निर्देश दिया गया है. एंबुलेंस व आवश्यक दवाओं के साथ एक चिकित्सा पदाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन, रोहतास को दिया गया है. प्रतियोगिता के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, सासाराम को भी निर्देशित किया गया. सभी तैयारियां प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन पूर्व तक पूरी करने का जिम्मा वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप को सौंपा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

