आवास सहायक पर टालमटोल का लगाया आरोप, बीडीओ दिया आवेदन फोटो-8-आवेदन दिखातीं आक्रोशित महिलाएं. प्रतिनिधि, डेहरी नगर प्रखंड की पहलेजा पंचायत के वार्ड 13 स्थित परमेश्वर बिगहा व नारायण बिगहा में आवास के लिए सर्वे नहीं होने से ग्रामीण महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. बुधवार को महिलाएं गोद में बच्चों लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचीं. गुस्साएं ग्रामीण आवास सहायक पर टालमटोल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए.बीडीओ को आवेदन दिया. आवेदन में वार्ड 13 की सुषमा देवी, सरस्वती देवी, अशर्फी देवी, शारदा देवी, पूजा देवी, संजू देवी, श्रुति देवी, सविता कुमारी, रिंकू देवी, लालती देवी आदि ने बताया है कि परमेश्वर बिगहा एवं नारायण बिगहा में अनुसूचित जाति एवं सामान्य जाति के ऐसे परिवार हैं, जिन्हें ग्रामीण आवास की बहुत ही जरूरत है. लेकिन, ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा एक भी दिन उक्त वार्ड में आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए सर्वे नहीं किया गया. दो माह से टालमटोल कर रहे थे कि कल आयेंगे, परसों आयेंगे, तो कभी डाटा नहीं चल रहा है. उनके आस में गरीब परिवार अपनी मजदूरी छोड़कर ग्रामीण आवास के चक्कर में इंतजार में दिन भर बैठे रहते थे कि मेरा नाम आवास में जुड़ जायेगा. उनके इंतजार में मजदूरी भी छूट जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

