29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोली चलायी किसी और ने, पर सजा भुगत रहा है दूल्हा

Sasaram news. दूल्हा 24 घंटे से ज्यादा समय से आयरकोठा थाने में है. पुलिस ने गोलीकांड में पूछताछ के लिए उसे रोक रखा है. गोली चलायी किसी और ने, जबकि सजा दूल्हा भुगत रहा है.

नर्तकी गोलीकांड में 24 घंटे से दूल्हे से थाने में पुलिस कर रही पूछताछ प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला दूल्हा 24 घंटे से ज्यादा समय से आयरकोठा थाने में है. पुलिस ने गोलीकांड में पूछताछ के लिए उसे रोक रखा है. गोली चलायी किसी और ने, जबकि सजा दूल्हा भुगत रहा है. रविवार को शादी कराकर दूल्हा अपने गांव सबदला पहुंचा ही था कि पीछे से पुलिस पहुंच गयी. उसे नर्तकी गोलीकांड में पूछताछ के लिए आयरकोठा थाना लेकर आयी. शादी के बाद दुल्हा-दुल्हिन के बीच कई रस्में होती हैं. न तो चौठारी छूटी, न अन्य रस्में ही हुईं. दुल्हे को रविवार से ही पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने में बैठाकर रखा है. दुल्हा राजेश कुमार बिहार पुलिस में नवादा में कार्यरत है. पुलिस अभी तक नर्तकी गोलीकांड के आरोपित को पहचाने में विफल रही है. इसकी सजा दुल्हा भुगत रहा है. घर में नयी-नवेली दुल्हन का आगमन हुआ. दुल्हा थाना परिसर में पुलिस की देखरेख में बैठा है. परिजनों के अनुसार शादी के बाद दूल्हे के घर सभी रस्म अधूरी रह गयी है. करीब 24 घंटे तक दूल्हे से थाने में पूछताछ के बाद भी फायरिंग करने वाले के बारे में जानकारी नहीं मिल पायी है. इसके अलावा बाराती पक्ष के कई अन्य लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की है. हालांकि, परिजनों का कहना है कि घटना के समय दूल्हा शादी के मंडप में शादी कार्य में था. ऐसे में उससे पूछताछ का क्या मतलब है? क्योंकि शादी स्थल और नाच कार्यक्रम स्थल की दूरी करीब दो किलोमीटर थी. वहीं, थानाध्यक्ष कुसुम केशरी ने बताया कि एएसपी कोटा किरण के निर्देश पर दूल्हे को थाना लाकर पूछताछ की गयी है. हर्ष फायरिंग करनेवालों को चिह्नित करने का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel