13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sasaram News : सिपाही भर्ती परीक्षा आज, 15319 परीक्षार्थी होंगे शामिल

जिले के 28 केंद्रों पर व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रवेश पत्र में त्रुटि होने पर भी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की होगी अनुमतिकदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

सासाराम ऑफिस. जिले के 28 केंद्रों पर बुधवार को एकल पाली में बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में चालक सिपाही पद के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी, जबकि अभ्यर्थियों को सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना अनिवार्य होगा. परीक्षा में 15319 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा संचालन की निगरानी और समन्वय के लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रतिनियुक्ति की है. उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय को परीक्षा संयोजक के सहयोगार्थ नियुक्त किया गया है, जबकि वरीय उप समाहर्त्ता विनय प्रताप नोडल पदाधिकारी के रूप में परीक्षा संचालन की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे. प्रशासन ने साफ किया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जायेगा. इसके लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रेंडमाइजेशन के आधार पर की गयी है. स्मार्ट घड़ी, कैलकुलेटर आदि ले जाने की अनुमति नहीं अभ्यर्थियों की सुरक्षा एवं पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए कड़े निर्देश जारी किये गये हैं. किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाइ-फाई गैजेट, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, सामान्य या स्मार्ट घड़ी, व्हाइटनर, ब्लेड, इरेजर जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी. महिला अभ्यर्थियों के लिए गरिमा के अनुरूप अलग कक्ष में फ्रिस्किंग की जायेगी. परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों की पुनः फ्रिस्किंग कर यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उनके पास कोई वर्जित सामग्री न हो. किसी भी प्रकार की लेखन सामग्री लाने की अनुमति नहीं ओएमआर शीट के साथ पेन प्रश्नपुस्तिका में ही उपलब्ध कराया जायेगा. इसलिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की लेखन सामग्री लाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट बाद अनुपस्थित अभ्यर्थियों की सीट पर रखे प्रश्न-पत्र वापस ले लिये जायेंगे. कोई भी प्रश्न-पुस्तिका या उत्तर-पत्रक परीक्षा केंद्र से बाहर ले जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. कदाचार करते पकड़े जाने वाले अभ्यर्थियों पर बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत कार्रवाई होगी व कई मामलों में आगामी परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है. प्रवेश पत्र में त्रुटि होने पर भी अभ्यर्थियों को सामान्य रूप से परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी, पर उनसे पहचान पत्र व आवेदन प्राप्त कर केंद्राधीक्षक द्वारा पर्षद को भेजा जायेगा. परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर, थंब इंप्रेशन, फोटो व वीडियोग्राफी अनिवार्य होगी. जिला प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर केंद्र पहुंचे, नियमों का पालन करें और परीक्षा को शांतिपूर्ण वातावरण में सफल बनाने में सहयोग दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel