सासाराम ऑफिस. न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम में चल रही राज्यस्तरीय स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता अंडर-14, 17, 19 में दूसरे दिन बुधवार को पहले मुकाबले में अंडर-14 श्रेणी में पटना ने बक्सर को 26-04 से हराकर जबरदस्त जीत दर्ज की. वहीं, बेगूसराय ने दरभंगा को अंडर-17 श्रेणी में 13-07 से मात देकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. तीसरे मुकाबले में भागलपुर ने भोजपुर को 13-00 से शिकस्त दी. चौथे मैच में समस्तीपुर ने भोजपुर को 14-09 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. अंडर-19 श्रेणी में गया की टीम ने पटना को हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं, मेजबान रोहतास को इस चरण में मुजफ्फरपुर की टीम के हाथों हार झेलनी पड़ी और मुजफ्फरपुर ने जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. समाचार लिखे जाने तक सभी मुकाबले सुचारू रूप से जारी रहे. शाम पांच बजे से सेमीफाइनल के मुकाबले खेले जाने थे. खिलाड़ी और दर्शक दोनों ही रोमांच के अगले अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खेल के प्रति खिलाड़ियों का उत्साह और टीमों के बीच कड़ा मुकाबला इस प्रतियोगिता को और भी यादगार बना रहा है. पहले दिन इन जिलों के बीच हुई प्रतियोगिता इधर, तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन यानी मंगलवार को खिलाड़ियों की ऊर्जा और जीत का जज्बा मैदान में लगातार देखा गया. उद्घाटन सत्र के बाद पहला मुकाबला समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण के बीच खेला गया. इसमें समस्तीपुर ने जीत दर्ज कर अगला दौर पक्का किया. दूसरा अंडर-14 मैच बेगूसराय और पटना के बीच हुआ. इसमें पटना की टीम विजयी रही. तीसरे अंडर-17 मुकाबले में बेगूसराय ने वेस्ट चंपारण को हराकर शानदार जीत हासिल की. मेजबान रोहतास का पहला अंडर-17 मैच भागलपुर के साथ कड़े संघर्ष में खेला गया. भागलपुर ने रोहतास को 13-12 से मात दे दी. हालांकि, दूसरा मौका मिलने पर अंडर-19 में रोहतास ने शानदार वापसी की और भोजपुर को 22-17 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया. चौथे मैच में गया और दरभंगा की अंडर-14 टीमों में भिड़ंत हुई. इसमें गया ने जीत हासिल की. इसके बाद अंडर-19 में गया ने एक बार फिर दम दिखाते हुए दरभंगा को पराजित किया. अगले मैच में अंडर-17 श्रेणी में गया ने बक्सर को 19-02 के एकतरफा मुकाबले में हराया. वहीं, मुजफ्फरपुर ने वेस्ट चंपारण पर 22-02 से बड़ी जीत दर्ज कर आगे कदम बढ़ाया. दसवें मैच में अंडर-17 श्रेणी में पटना ने मुजफ्फरपुर को कड़े मुकाबले में 13-12 से हराया. दिन का अंतिम मैच अंडर-14 में मुजफ्फरपुर ने भागलपुर को हराकर अगली चुनौती के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

