फोटो-10- साक्षात्कार में भाग लेते आवेदक डेहरी नगर. डालमियानगर स्थित संयुक्त श्रम संसाधन भवन परिसर में शनिवार अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में जॉब कैंप का आयोजन किया गया. इसमें प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी शिवशक्ति एग्रीटेक लि. के द्वारा रोहतास, कैमूर के लिए एग्रीकल्चर के क्षेत्र में सेल्स ट्रेनी के पद के लिए 10 रिक्तियां थीं. जॉब कैंप में लगभग 26 आवेदक आये. इनमें से 18 आवेदकों ने अपना बायोडाटा जमा किया. साक्षात्कार के पश्चात नौ आवेदकों को चयन किया गया. इसके पश्चात इन युवाओं को 10 कार्य दिवस के अंदर कंपनी के द्वारा कार्य स्थल पर योगदान देने के लिए बुलाया जायेगा. इस जॉब कैंप के सफल संचालन के लिए नियोजक धीरज कुमार मिश्रा, यंग प्रोफेशनल विकास कुमार वर्मा एवं अन्य कर्मियों का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है