बिहार अंडर-14 हॉकी टीम में चयन, टीकमगढ़ में होगा राष्ट्रीय मुकाबला
सासाराम ऑफिस.
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में 22 से 27 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाली 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-14 बालक हॉकी प्रतियोगिता में सासाराम के दो खिलाड़ियों का चयन बिहार अंडर-14 हॉकी टीम में हुआ है. मध्य विद्यालय बेलाढी सासाराम के छात्र विकास कुमार और हिमांशु कुमार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और जिले व राज्य का नाम रोशन करेंगे. चयनित खिलाड़ियों में विकास कुमार, पिता संजय प्रजापति (किसान) और हिमांशु कुमार, पिता अंगद पासवान (किसान) शामिल हैं. दोनों ही खिलाड़ी सासाराम स्थित न्यू स्टेडियम फजलगंज हॉकी मैदान में नियमित अभ्यास करते हैं. सीमित संसाधन और खेल मैदान की कमी के बावजूद दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की है. इन खिलाड़ियों को कोच मनीष सिन्हा का मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा है. साथ ही वरीय खिलाड़ियों में ज्योति कुमारी (सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी), सोनू कुमार, शुभम कुमार, धीरज कुमार, अविनाश और प्रिंस (राष्ट्रीय खिलाड़ी) के साथ अभ्यास कर उनका खेल निखरता गया. इसके अलावा मनीष, धनु, अभिमन्यु सहित अन्य जूनियर खिलाड़ियों के साथ भी नियमित अभ्यास किया. जिले के वरीय खिलाड़ी और हॉकी प्रशिक्षक रोहित कुमार (एनआइएस पटियाला) और राजू सिंह (खेल पदाधिकारी, मनसौर, मध्य प्रदेश) से प्रेरित होकर दोनों खिलाड़ियों ने करीब दो वर्ष पूर्व हॉकी खेलना शुरू किया था. कम समय में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचना अन्य खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गया है. इस उपलब्धि से जिले के हॉकी खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है और अन्य छात्र-छात्राओं का मनोबल भी बढ़ा है. खिलाड़ियों के चयन पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप सिंह, हॉकी एसोसिएशन ऑफ रोहतास के अध्यक्ष अमोद सिंह, सचिव नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, कोषाध्यक्ष शुभम सोनी, अमित कुमार (लेक्चरर डायट सासाराम), अरविंद सिंह, उमरेंद्र सुमन, धीरज कुमार, प्रियंका कुमारी सहित स्कूल की सहायक प्राचार्या फरहत यास्मीन, जवाहर प्रसाद, उषा सिंह, राजकिशोर सिंह और संजय कुमार ने शुभकामनाएं दीं. साथ ही शशि मोहन सिंह, वरुण सिंह, शशि प्रताप, प्रभात और नरेंद्र कुमार ने भी दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सभी ने उम्मीद जतायी कि विकास और हिमांशु राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर सासाराम और बिहार को गौरवान्वित करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

