डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम: बिहार के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के समीप जीटी रोड पर एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. टमाटर से लदी एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने एक खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में आग लग गई. टक्कर के बाद पिकअप में आग इतनी तेजी से फैला कि कुछ ही मिनटों में पूरा वाहन धू-धू कर जलने लगा. घटना के समय स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी और मौके पर दमकल की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. राहत की खबर यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ड्राइवर और खलासी समय रहते वाहन से बाहर निकल गए, जिससे उनकी जान बच गई.घटना के कारण कुछ समय के लिए जीटी रोड पर यातायात प्रभावित रहा, बाद में पुलिस की मदद से सामान्य कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि टक्कर कैसे हुई और वाहन चालक की लापरवाही तो नहीं थी.
लेटेस्ट वीडियो
Video: सासाराम में ट्रक से टक्कर के बाद धू-धू कर जला पिकअप, बाल-बाल बचे ड्राइवर-खलासी
Video: बिहार के सासाराम में खड़ी ट्रक में टक्कर मारने के बाद पिकअप पूरी तरह जल गया. पिकअप में आग लग गयी. ड्राइवर और खलासी ने किसी तरह अपनी जान बचायी.
Modified date:
Modified date:
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

