19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish बिहार के इस जिले को देंगे बड़ा तोहफा, आठ बड़े शहरों तक सफर होगा आसान

CM Nitish: सासारामवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द राहत मिलेगी. 9 सितंबर को सीएम नीतीश कुमार एनएच-319 पर लकड़ी मोड़ के पास नए अंतरराज्यीय बस पड़ाव का शिलान्यास करेंगे. 2.67 करोड़ की लागत से बनने वाला यह बस स्टैंड शहर की भीड़भाड़ कम करेगा और आठ बड़े शहरों तक सफर आसान बनाएगा.

CM Nitish: सासाराम में ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. नौ सितंबर को सीएम नीतीश कुमार एनएच-319 स्थित लकड़ी मोड़ के समीप नये बस स्टैंड का आधारशिला रखेंगे. इसे लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गयी है. अधिकारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जिले में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कोचस में अंतरराज्यीय बस पड़ाव और एनएच-319 पर बाइपास रोड निर्माण की घोषणा की थी.

सभी समस्याओं का होगा समाधान

अंतरराज्यीय बस पड़ाव का 2.67 करोड़ की लागत से निर्माण होगा. ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि इसके निर्माण से नगरवासियों को एक साथ कई समस्याओं से राहत मिलेगी. इधर, इससे नगरवासियों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. लोगों ने बताया कि सासाराम-चौसा पथ पर ऊपरी पुल के निर्माण के कारण बक्सर रोड में स्थित बस पड़ाव अत्यधिक संकीर्ण हो गया था.

लोगों का कहना है कि सड़कों पर अतिक्रमण के कारण पिछले 10 वर्षों से बिहार से बाहर अन्य राज्यों समेत भभुआ और पटना की ओर जाने वाली बसें बस स्टैंड में नहीं आ पा रही थी. महात्मा गांधी चौक से बस स्टैंड तक सड़क किनारे ठेले-खोमचे और सब्जी-फल के दुकानदारों के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया था. लोगों के अनुसार, शहर से बाहर नया बस पड़ाव बनने से इन सभी समस्याओं का समाधान होगा.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

यहां से 8 शहरों में जाना होगा आसान

सासाराम के लोगों ने बताया कि नये अंतरराज्यीय बस स्टैंड बनने से कोलकाता, टाटानगर, आरा, पटना, वाराणसी, सासाराम, बक्सर, रांची सहित अन्य स्थानों की बसें प्रतिदिन यहां से संचालित होगी. शहर के बीच स्थित बस पड़ाव में स्थान की कमी के कारण विभिन्न मार्गों की बसें नहीं लग पा रही थी.

बस पड़ाव के निर्माण से लंबी दूरी की बसें आम लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध होगी. नौ सितंबर को मुख्यमंत्री इस बस पड़ाव की नींव रखने वाले हैं. इसे लेकर डीएम उदिता सिंह, एसपी रौशन कुमार समेत जिले के अन्य अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा सिर्फ LJP के पास, सीट शेयरिंग से पहले चिराग के जीजा ने दिया बड़ा संदेश

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव को कांग्रेस से गठबंधन तोड़ देना चाहिए, केंद्रीय मंत्री ने बताया कारण

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel