प्रतिनिधि, काराकाट नन विभाग ने क्षेत्र के जोरावरपुर में बालू स्टॉक में फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए एक कंपनी पर जुर्माना लगाया है और एफआइआर दर्ज करायी है. खनन विकास पदाधिकारी अमित राज ने बताया कि लक्ष्मीना ट्रेडर्स की ओर से खनन सॉफ्ट पोर्टल पर पांच हजार एमटी बालू स्टॉक दिखाया गया था.जांच के दौरान पता चला कि ट्रांजिट पास के रिसीव पर एप्रूवल दिखाया गया है, जिसमें उल्लेख है कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से रेल के माध्यम से बालू लाकर स्टॉक किया गया है. जबकि खनन विभाग को इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गयी थी और न ही विभाग से कोई एप्रूवल जारी किया गया था. अधिकारी ने बताया कि यह प्रविष्टि चार जून 2025 को ऑनलाइन की गयी थी. जांच में इसे फर्जी पाया गया. इस पर विभाग ने लक्ष्मीना ट्रेडर्स के विरुद्ध पांच हजार एमटी अवैध बालू स्टॉक के फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया है. कंपनी पर विभागीय जुर्माना एक करोड़ 32 लाख 81 हजार 250 रुपये लगाया गया है. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि खनन विभाग ने कंपनी पर जुर्माने के साथ एफआइआर दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

