सासाराम ऑफिस. राजस्थान के जयपुर में एक से पांच दिसंबर तक आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2025 में रोहतास जिले के विकास राय ने 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर पूरे राज्य और जिले को राष्ट्रीय मानचित्र पर गौरवान्वित किया है. यह जानकारी रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने दी, जो जयपुर में इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतना बेहद कठिन होता है, लेकिन विकास ने बीमारी के बावजूद अदम्य साहस दिखाते हुए 09:53.38 सेकंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि विकास ने लगातार दूसरे वर्ष इस स्पर्धा में पदक जीता है. गत वर्ष भी उन्होंने इसी प्रतियोगिता और इसी इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया था. विकास रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड के तोरनी गांव निवासी हैं. उनके पिता जितेंद्र राय एक साधारण किसान हैं. विनय कृष्ण ने बताया कि विकास का छोटा भाई भी राष्ट्रीय स्तर का एथलीट है, जो भाला फेंक स्पर्धा में प्रतिभा दिखा रहा है. परिवार का खेलों में योगदान और प्रेरणा विकास की सफलता में महत्वपूर्ण रहा है. एक बड़ी चुनौती का जिक्र करते हुए विनय कृष्ण ने कहा कि पिछले वर्ष प्रतियोगिता के दौरान विकास का पैर टूट गया था. डॉक्टरों ने उन्हें खेल से दूर रहने की सलाह दी थी, लेकिन जज्बे और लगन ने उन्हें दोबारा मैदान में लौटने के लिए प्रेरित किया. बिहार सरकार द्वारा संचालित राजगीर स्थित एथलेटिक्स प्रशिक्षण शिविर में रहकर उन्होंने एक साल तक मेहनत की और पुनः अपने प्रदर्शन को मजबूती दी, जिसका परिणाम इस वर्ष फिर से मिला. हालांकि विकास ने इस प्रतियोगिता में ललित नारायण विश्वविद्यालय दरभंगा का प्रतिनिधित्व किया. विनय कृष्ण स्वयं नोखा प्रखंड के उच्च माध्यमिक प्लस 2 स्कूल पचपोखरी में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उनकी तकनीकी भूमिका और विकास की उपलब्धि से जिले का मान बढ़ा है. उक्त दोनों विकास और विनय कृष्ण के इस उपलब्धि पर रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित नरेंद्र कुमार राय, कुश कुमार त्रिपाठी, सतेंद्र कुमार, राकेश कुमार राय, उपेंद्र कुमार यादव, अंतिम राज, राणा प्रताप सिंह, मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, शशि रंजन, राकेश वर्मा, नीरज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, नैंसी कुमारी समेत कई खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

