डेहरी (रोहतास). केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को डेहरी कैनाल रोड स्थित इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब परिसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में चुनाव नेताओं से नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं से जीते जाते हैं. भाजपा में बूथ स्तर से जुड़े कार्यकर्ता ही पार्टी की असली ताकत हैं. यही पार्टी है जहां बूथ अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. शाह ने कहा कि 10 जिलों के चयनित कार्यकर्ताओं की यह बैठक आगामी दिनों में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के संकल्प को मजबूत करने के लिए आयोजित की गयी है. जितनी मजबूती से कार्यकर्ता संकल्प लेंगे, उतनी ही भाजपा और एनडीए मजबूत होंगे और एनडीए जितना मजबूत होगा, बिहार उतना ही खुशहाल और समृद्ध बनेगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे शाहाबाद प्रक्षेत्र से 80 प्रतिशत से अधिक सीटें भाजपा और उसके सहयोगियों की झोली में डालने का संकल्प लें. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि लालू, राबड़ी और तेजस्वी बिहार को समृद्ध नहीं कर सकते. बिहार की जनता ने उन्हें 20 साल मौका दिया, लेकिन उस दौरान केवल अपराध, फिरौती और हत्या हुई, विकास नहीं हो सका. शाह ने कहा कि मोदी जी ने हमेशा देश को प्राथमिकता दी, उसके बाद पार्टी और फिर कार्यकर्ताओं को रखा, लेकिन कभी अपने या अपने परिवार के लिए कुछ नहीं सोचा. सम्मेलन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, राज्यसभा सांसद गोपाल नारायण सिंह, राजेश वर्मा, ऋतुराज सिन्हा, भीखू भाई दलसानिया, बिनोद तावड़े, प्रेम कुमार ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

