20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उन्नाव पीड़िता के न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा : मनीष चौबे

न्याय मिलने तक गूंजती रहेगी क्रांतिकारी आवाज

उन्नाव कांड को लेकर युवा कांग्रेस का विरोध, गांधी स्मारक पर प्रदर्शन

फोटो- गांधी जी के मूर्ति के समक्ष विरोध प्रदर्शन युवा कांग्रेस के नेतासासाराम ग्रामीण

सासाराम ग्रामीण.

जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शहर के धर्मशाला चौक स्थित गांधी स्मारक के पास लोगों को उन्नाव कांड की सच्चाई से रू-ब-रू कराया. इसके बाद गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार चौबे ने कहा कि दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने के लिए सत्ता और संगठन ने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में निर्भया कांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलवायी गयी, निर्भया के परिवार को सुरक्षा दी गयी और उनके भाई को पायलट बनाया गया. वहीं भाजपा के शासनकाल में उन्नाव कांड के आरोपितों को जमानत दी जा रही है और पीड़िता की आवाज को दबाया जा रहा है. मनीष चौबे ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर को मिला संरक्षण यह बताता है कि नारी सम्मान सिर्फ जुमला बनकर रह गया है. सत्ता की चुप्पी अपराध की साझेदार है. इंसाफ मांगना हमारा हक है और उन्नाव पीड़िता को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा. सरकार से मांग है कि उन्नाव कांड की पीड़िता और उसके परिवार को न्याय मिले तथा दोषी कुलदीप सेंगर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये, न कि जमानत. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सौरव कुशवाहा, चौधरी मानस रंजन, दीपक कुशवाहा, नवल किशोर, रवि यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने गांधी स्मारक से सरकार से न्याय की गुहार लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel