21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस-11 ने पत्रकारों को सौ रनों से हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

SASARAM NEWS.यातायात व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के तहत नगर पंचायत उच्च विद्यालय नासरीगंज के खेल मैदान में मुख्य पार्षद शबनम आरा, उपमुख्य पार्षद कलावती देवी और भाजपा नेता संजय कुमार उर्फ लालबाबू के सौजन्य से पुलिस और पत्रकारों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया.

काराकाट थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने 119 रनों की शानदार पारी खेली

नासरीगंज.

यातायात व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान के तहत नगर पंचायत उच्च विद्यालय नासरीगंज के खेल मैदान में मुख्य पार्षद शबनम आरा, उपमुख्य पार्षद कलावती देवी और भाजपा नेता संजय कुमार उर्फ लालबाबू के सौजन्य से पुलिस और पत्रकार के बीच क्रिकेट मैच खेला गया.मैच का उद्घाटन नासरीगंज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर अमरेंद्र कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि लोकेश्वर कुमार प्रिय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया. फाइनल मैच पत्रकार इलेवन टीम के कप्तान राहुल मिश्रा और पुलिस इलेवन टीम के कप्तान एसआइ सुबोध कुमार के बीच टॉस से शुरू हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस इलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन बनाये. पुलिस इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए काराकाट थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने शानदार 119 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं कछवा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने 40 रनों की पारी खेली. पत्रकार टीम की तरफ से आशुतोष कुमार ने तीन, राहुल मिश्रा दो, अमित, विक्की और बंटी ने एक- एक विकेट लिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पत्रकार टीम ने निर्धारित 16 ओवर में आठ विकेट खोकर मात्र 83 रन ही बना सकी. पुलिस टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कछवा थानाध्यक्ष मनीष कुमार तीन विकेट, काराकट थानाध्यक्ष दो, एसआइ सुबोध कुमार व राहुल कुमार ने एक एक विकेट लिया. इस तरह से पुलिस इलेवन की टीम ने पत्रकार इलेवन की टीम को सौ रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार पुलिस टीम के खिलाड़ी काराकट थानाध्यक्ष विवेक कुमार को दिया गया. बेस्ट फील्डर का पुरस्कार एसआइ राहुल कुमार को दिया गया. वहीं बेस्ट गेंदबाजी का पुरस्कार कछवा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में रूपेश कुमार व राहुल कुमार थे. स्कोरर की भूमिका में एएसआइ अंजय कुमार थे. मौके पर आमिर खान, अशोक कुमार, संजय तिवारी, बिपिन सिंह, एसआइ भूषण पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel