9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएनएसयू व आइबीएम साझेदारी से सजा शिक्षा का नया मंच

SASARAM NEWS.गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) व इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आइबीएम) की रणनीतिक शैक्षणिक साझेदारी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इस साझेदारी के तहत जीएनएसयू में सूचना प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी विभाग ने ओरिएंटेशन सत्र 2025 का भव्य आयोजन किया.

एआइ-एमएल व उभरती तकनीकों पर केंद्रित सत्र का आयोजन

वाद-विवाद समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन

पुरस्कार वितरण से छात्रों में उत्साह का संचार

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (जीएनएसयू) व इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (आइबीएम) की रणनीतिक शैक्षणिक साझेदारी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है. इस साझेदारी के तहत जीएनएसयू में सूचना प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी विभाग ने ओरिएंटेशन सत्र 2025 का भव्य आयोजन किया, जिसका उद्देश्य छात्रों को उद्योग-आधारित शिक्षा व उभरती प्रौद्योगिकियों से रूबरू कराना था. इस सत्र में बीटेक सीएसइ (एआइ व एमएल), आइबीएम सह-ब्रांडेड, बीटेक सीएसइ, बीटेक इसीइ, बीटेक कृषि अभियांत्रिकी, बीसीए, बीसीए डीएस व एआइ आइबीएम सह-ब्रांडेड व एमसीए प्रथम वर्ष के नए छात्रों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम ने छात्रों के लिए एक ऐसा मंच तैयार किया, जहां नवाचार और तकनीकी दक्षता का संगम देखने को मिला. सत्र के दौरान आइबीएम के विशेषज्ञों ने पाठ्यक्रम में शामिल विशेष आइबीएम मॉड्यूल्स का विस्तार से परिचय दिया. इन मॉड्यूल्स में एआइ(आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), एमएल (मशीन लर्निंग), क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा और डाटा एनालिटिक्स जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया. विशेषज्ञों ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार उद्योग-प्रासंगिक कौशल, व्यावहारिक परियोजना-आधारित शिक्षा और अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणन उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है. वहीं क्विज, वाद-विवाद और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसने छात्रों में नवाचार की भावना को प्रोत्साहित किया. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों ने टीम वर्क व समस्या समाधान की क्षमता का प्रदर्शन किया. विजेताओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया. आइबीएम के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को बताया कि कैसे वे तकनीकी दक्षता, शोध और नवाचार के माध्यम से भविष्य के उद्योग नेताओं के रूप में खुद को तैयार कर सकते हैं. आइबीएम के अत्याधुनिक प्लेटफार्मों और संसाधनों का लाभ लेने के लिए छात्रों को सक्रिय रूप से भागीदारी लेने के लिए प्रेरित किया गया. ओरिएंटेशन सत्र के दौरान जीएनएसयू के वक्ताओं ने कहा कि छात्रों के लिए एक नयी सीख व अवसरों के द्वार खुले हैं. यह पहल तकनीकी शिक्षा को व्यावहारिकता व उद्योग से सीधे जोड़ने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel