अकोढ़ीगोला़
प्रेमनगर आरा नहर में रविवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रेमनगर के पास नहर से एक अधेड़ व्यक्ति का शव निकाला गया. उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम कराने सासाराम सदर अस्पताल में भेजा गया. शव को सासाराम के शवगृह में पहचान के लिए रखा गया है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने सुबह में सूचना दी थी. नहर में किनारे एक शव लगा हुआ. इसके बाद अधिकारियों ने शव नहर से बाहर निकलवाया और स्थानीय लोगों से पहचान के लिए कहा. लेकिन, किसी ने शव की पहचान नहीं की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

