सासाराम ग्रामीण.
सासाराम शहर का जैसे-जैसे विस्तार हो रहा है, अवैध कारोबार भी बढ़ रहा है. हालांकि, अवैध धंधा पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पर, हर छह माह या वर्ष बीतने पर एक नये अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हो जा रहा है. मंगलवार दो दिसंबर को शहर के घनकी जामुन स्थित कोटा स्थित एक गोदाम से नमक की फैक्ट्री पकड़ी गयी. इस अवैध कार्य में संलग्न फैक्ट्री का मालिक और एक मजदूर गिरफ्तार हुआ. यह पहली कार्रवाई नहीं थी. इसके पहले नकली मोबिल, नकली कॉस्मेटिक आइटम, नकली पाइप, नकली सीमेंट, नकली तेल आदि सामान के साथ इसके कारोबारी पकड़े जा चुके हैं. इन अवैध कारोबारों में संलिप्त कई लोगों की गिरफ्तारियां भी हो चुकी है. बावजूद यह अवैध धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिसंबर को नमक की ऐसी कार्रवाई, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. करीब छह माह पूर्व शहर के बलथुआ से एक सिगरेट कंपनी का भंडाफोड़ हुआ था. इसके पूर्व नोखा में 105 लीटर नकली रिफाइंड ऑयल पकड़ा गया था. वह रिफाइंड ऑयल नोखा में ही बनाया जाता था. यह कार्रवाई तब हुई थी, जब नकली रिफाइंड की सामग्री खाने से दो की मौत और बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए थे. इसमें कारोबारियों के साथ क्या हुआ? इसकी जानकारी पुलिस ने कभी साझा नहीं की. दो दिसंबर को नमक व इसके पूर्व 21 जून को बलथुआ के सिगरेट फैक्ट्री का उद्भेदन अब तक की सबसे कार्रवाई है. इसमें करोड़ों का माल पकड़ा गया. सिगरेट फैक्ट्री में कारोबारी उत्तर प्रदेश के निकले और जिस मशीन का इस्तेमाल कर रहे थे. वह भी करीब तीन करोड़ रुपये की लागत की थी. यानी शहर में अवैध कारोबार कितनी तेजी से फैल रहा है, यह कार्रवाई बता रही है. कारोबारी बड़ी पूंजी लगाकर इसमें कार्य कर रहे हैं.नकली मोबिल से लेकर पाइप तक की पकड़ी जा चुकी हैं फैक्ट्रियां28 अगस्त 2022 को शहर के निशांत सिनेमा हॉल के पास एक दुकान से 84 लीटर नकली मोबिल के साथ कारोबार में संलिप्त चार लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. ये लोग अपने यहां ही नकली मोबिल का निर्माण करते थे. इसके अलावा जिले के दूसरे जगहों पर निर्मित नकली मोबिल का ब्रांड बदल उसे बेचते थे. इसे एक माह पहले 21 जुलाई 2022 को शहर के गोला बाजार में विभिन्न बड़ी कंपनियों के दो हजार पीस नकली सौंदर्य प्रसाधन पुलिस ने जब्त किये थे. इसकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गयी थी. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी थी. केवल नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसमें क्या हुआ? इसकी जानकारी पुलिस ने कभी साझा नहीं किया. इसके बाद 22 सितंबर 2023 को शहर के प्रभाकर रोड स्थित मेहता मार्केट से पुलिस ने केंट कंपनी का नकली आरओ और उसका नकली फिल्टर, कनेक्शन पाइप आदि बरामद किया था. इसमें चार लोग गिरफ्तारी हुए थे. लेकिन, उन्हें थाना से ही बेल मिल गया था.
किराना दुकान की आड़ में चल रहा था कारोबारदरीगांव थाना क्षेत्र के नमक के अवैध कारोबार में जब्त नमक के पैकेट व मालिक मजदूर की गिरफ्तारी के बाद सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित की. उन्होंने कहा कि गोदाम मालिक संजय कुमार खूद किराना दुकानदार है. इस आड़ में वह नमक का काला कारोबार करता था. वह देहाड़ी मजदूरों के सहारे प्रतिदिन 350 नमक का पैकेट भरवाया था. नमक भरने के बाद मजदूर को गोदाम से भेज देता था. वह पैकिंग का खूद करता था. उसके बाद विभिन्न जगहों पर सप्लाइ करता था. इस कार्रवाई में एक किलोग्राम का निरमा कंपनी का भरा हुआ खुला 30 पैकेट व भरा हुआ बंद 190 पैकेट, एक किलोग्राम का टाटा कंपनी का खुला नमक का 125 पैकेट, टाटा नमक इवापोरेटेट, आयोडाइड लिखा हुआ खाली चार सौ पीस खाली रैपर, टाटा साल्ट लिखा हुआ उजले रंग का खाली 39 बोरा, निरमा शुद्ध साल्ट वैकुम इवापोरेटेट लिखा कटा हुआ 126 खाली पैकेट, निरमा कंपनी का 50 किलोग्राम का 220 बोरा, निरमा कंपनी का 500 ग्राम का एक सौ पीस, बंधन रॉक साल्ट सेंधा नमक लिखा कंपनी का 650 बोरा, संख्स रॉक साल्ट लाहौरी सेंधा नमक लिखा कंपनी का 230 बेारा, संख्स कैप्टन कुक आयोडाइज्ड सी साल्ट लिखा कंपनी का 230 बोरा, शुत्ति रॉक साल्ट सेंधा नमक लिखा हुआ कंपनी एक सौ बोरा व ऑटोमेटिया फिल्म सिलिंग मशीन मॉडल- एफआर 900 ,रेवो सिंस मॉडल का डीए बैग क्लोजर स्वरूप मैकेनिकल वकर्स लिखा हुआ मशीन बरामद हुई है. छापेमारी दल में सदर अंचलाधिकारी आकाश कुमार रौनियार, पुअनि रोहित कुमार सिंह, अशोक कुमार यादव, धनंजय कुमार सिंह,रामप्रवेश कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

