सासाराम ऑफिस. जमुहार के गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय खेल परिसर का नजारा रविवार को किसी महाकुंभ से कम नहीं था. नारायण वर्ल्ड स्कूल के आतिथ्य में चल रही राष्ट्रीय सीबीएसइ कबड्डी प्रतियोगिता का दूसरा दिन खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक साबित हुआ. मैदान पर खिलाड़ियों की फुर्ती, दर्शकों की तालियां और निर्णायकों की सीटी मिलकर ऐसा माहौल बना रहे थे मानो हर कोई इस जंग का हिस्सा हो. जैसे ही पहला अंडर-19 मैच शुरू हुआ, नारायण वर्ल्ड स्कूल जमुहार की टीम ने सरस्वती पब्लिक स्कूल मेरठ पर धावा बोल दिया. हर रेड पर दर्शक सांसें थामे देख रहे थे और अंक मिलते ही गगनभेदी शोर गूंज उठता. आखिरकार जमुहार की टीम ने 11 अंकों से जीत दर्ज की और मैदान में खिलाड़ियों को घेरकर साथियों और दर्शकों ने जमकर हौसला बढ़ाया. इसके बाद हिमाचल प्रदेश के एनजीडी पब्लिक स्कूल और पीपी सावनी चैतन्य विद्या संकुल के बीच मुकाबला हुआ. हिमाचल की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया और 47-21 से बड़ी जीत दर्ज की. दर्शकों ने तालियों से खिलाड़ियों का स्वागत किया. तमिलनाडु के वेलाम्मल विद्यालय और उड़ीसा के कलिंगा इंस्टीट्यूट स्कूल के बीच भी दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिली, जहां तमिलनाडु ने 27-10 से जीत हासिल की. मैदान पर जब यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल चंदौली और डीपीएस बैंगलोर ईस्ट आमने-सामने हुए, तब खेल का रोमांच चरम पर पहुंच गया. हर अंकों पर तालियां और सीटियां गूंज रही थीं. आखिरकार चंदौली की टीम ने बाजी मारी. इसी तरह जोसेफ एंड मैरी पब्लिक स्कूल (उत्तर प्रदेश) और श्री प्रकाश विद्या निकेतन (आंध्र प्रदेश) के बीच मैच में आंध्र प्रदेश ने 40-27 से जीत दर्ज की. वहीं, हरियाणा की टीम ने प्रताप सिंह मेमोरियल स्कूल हरदोई को 41-15 से मात देकर मैदान पर अपनी ताकत साबित की. अंडर-17 वर्ग का मुकाबला : इधर, अंडर-17 वर्ग का मुकाबला तो मानो आंखों का जादू था. गुजरात की टीम ने एसबीआईओए पब्लिक स्कूल कोचीन को मात दी, तो दर्शकों में बैठे गुजरात से आये समर्थक झूम उठे. इसके बाद हरियाणा और बिहार की भिड़ंत में खेल का नजारा बदलता रहा. कभी हरियाणा आगे तो कभी बिहार. अंतिम मिनट में हरियाणा ने 35-32 से जीत छीन ली और मैदान तालियों से गूंज उठा. अंडर-14 वर्ग के मैचों में भी रोमांच : अंडर-14 वर्ग के मैचों में भी रोमांच बरकरार रहा. सिरसा (हरियाणा) की टीम ने कर्नाटक को 52-16 से हराया, जबकि पुणे की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 64-50 से पछाड़ दिया. यहां भी खिलाड़ियों की फुर्ती और दर्शकों के उत्साह ने माहौल को जीवंत बनाए रखा. मैच शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गोपाल नारायण सिंह खुद मैदान पर आये और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया. उनके आने से खिलाड़ियों का हौसला और भी बुलंद हो गया. खेल परिसर में हर पल दर्शक खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे. कभी चलो-चलो की आवाज गूंज रही थी, तो कभी तालियों से पूरा वातावरण भर जा रहा था. हर अंक पर रोमांच इस कदर था कि कोई भी दर्शक मैदान से नजर नहीं हटा पा रहा था. अब क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले और भी दिलचस्प होने वाले हैं. दर्शकों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मैदान पर और भी जोशीले खेल देखने को मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

