बिहार सरकार ने तीन लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि से किया सम्मानित लगातार दो वर्षों से बेहतर कार्य के लिए किये जा रहे सम्मानित फोटो -4- नावाडीह पैक्स अध्यक्ष को चेक देते बिहार राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष. प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास प्रखंड के नावाडीह पैक्स अध्यक्ष भोला यादव को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन 2024-25 योजना के तहत राज्यस्तर और जिलास्तर पर पुरस्कृत किया गया. दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन संस्थान समनपुरा पटना में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पैक्स अध्यक्ष को पुरस्कार राशि दी गयी. नावाडीह पैक्स अध्यक्ष को बेहतर कार्य के लिए इस साल भी राज्य में दूसरे स्थान, तो जिले में पहले स्थान से सम्मानित किया गया. सरकार ने बेहतर कार्य करने पर तीन लाख की पुरस्कार राशि का चेक उन्हें प्रदान किया. पैक्स अध्यक्ष ने पुरस्कार पाकर कहा कि पिछले साल भी मुझे बेहतर कार्य के लिए दो लाख की प्रोत्साहन राशि दी गयी थी. मुझे खुशी है कि मैंने अपने जिले का नाम रौशन किया है और किसानों का बेहतर तरीका से सेवा करने का मौका मिला है. गौरतलब है कि सरकार ने धान उठाव, किसानों को समय पर पैसा भुगतान और समय-समय पर खाद का वितरण जैसे कार्यों की रैंकिंग तय की है, उसी आधार पर अध्यक्ष को प्वाइंट देकर चयनित किया जा रहा है. इसमें भोला यादव को बेहतर रैंक प्राप्त हुआ. इस अवसर पर बिहार राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

